बढ़ रहा कोरोना का खतरा,एंटीजन जांच में पॉजिटिव आई छात्रा की मौत

0
सरकार की बढ़ी चुनौतियां, कोरोना को लेकर नई गाइडलाइन जारी।

प्रदेश में कोरोनावायरस के मामले कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं बीते दिन प्रदेश में 29 मामले आए जहां एक छात्रा की वायरस से सक्रमित होने से मौत हो गई  है l

यह भी देखें : द्रौपदी स्वयंवर के चर्चित प्रसंग का शानदार वर्णन पम्मी नवल की आवाज में, आप भी देखिए

जी हां चंपावत में एंटीजन जांच में पॉजिटिव आई 16 साल की जवाहर नवोदय स्कूल की छात्रा की मौत हो गई। चंपावत से 12 किलोमीटर दूर च्यूराखर्क गांव की रहने वाली छात्रा को आईसीयू से हायर सेंटर रेफर करने तैयारी हो रही थी, लेकिन इससे पहले ही छात्रा ने दम तोड़ दिया।

यह भी देखें : शूट से पहले कैमरे की पूजा क्यों होती है,बड़ी दिलचस्प है ये कहानी।

सीएमओ डॉक्टर के०के अग्रवाल ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि, एंटीजन जांच में छात्रा पॉजिटिव पाई गई थी।ऑक्सीजन लेबल कम होने के बाद छात्रा की मौत हो गई।उत्तराखंड में कोरोना को लेकर हालत गंभीर होती जा रही है। चिंता की बात है कि कोरोना पॉजिटिव एक छात्रा की आज शुक्रवार को मौत हो गई। छात्रा की मौत के बाद प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड पर आ गया है। एंटीजन टेस्ट में कोरोना पॉजीटिव छात्रा की मौत हुई। छात्रा की तबियत बिगड़ने पर आईसीयू में भर्ती कराया गया था।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version