ढोल दमाऊ की थाप पर नाची पहाड़ की संस्कृति, एक एक शब्द में भरा है देवभूमि का रिवाज

0

उत्तराखंड की अपनी एक समृद्ध एवं गौरवशाली सांस्कृतिक परंपरा रही है किसी भी सभ्यता एवं संस्कृति में सांस्कृतिक गतिविधियां अहम् भूमिका निभाते हैं।यहाँ के वाद्य यंत्रों की भी अपनी विशेषता है। ढोल और दमाऊ उत्तराखंड के पारम्परिक वाद्य यंत्र हैं जो हर मांगलिक कार्य पर बजाए जाते हैं, शादी विवाह हो या देवी देवताओं के धार्मिक कार्यकर्म ढोल दमाऊ की थाप जरूर सुनने को मिलेगी। कहा जाता है कि ढोल सागर में प्रकृति, देवताओं, मानव जाति, को समर्पित 300 से अधिक ताल हैं, इस लोककला को संजोने में युवा गायक नितेश भंडारी ने अपने गीत ढोल बाजे दमाऊ गाकर अहम् भूमिका निभाई है l 

यह भी पढ़े : जोशीमठ आपदा प्रभावितों की बढ़ी मुश्किलें, बेदखली का सता रहा डर

जी हां नितेश भंडारी का नया गीत ढोल बाजे दमाऊ बीते दिन यूट्यूब चैनल BD STUDIOS से रिलीज़ हुआ है इससे पहले भी नितेश भंडारी गढ़वाली गीतों को आवाज दे चुके  हैं जो कि श्रोताओं को खूब पसंद भी आए,बता दें बीते दिन जारी हुए इस गीत को बेहतरीन म्यूजिशियन Rohit Bhandari के द्वारा संगीत दिया गया है जबकि Aman Pokhriyal के द्वारा गीत को एडिट किया गया है हाल ही में जारी हुए इस गीत पर दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है और शानदार व्यूज का आकड़ा भी गीत बटोरने लग गया है l

यह भी पढ़े : दिव्या बधानी संग रोमांस करते दिखे जॉर्डन, फैंस को पसंद आई केमिस्ट्री

वही आपको यह भी बता दें कि शानदार गीत ढोल बाजे दमाऊ के वीडियों में भी अपनी सभ्यता एवं संस्कृति की भरपूर झलक देखने को मिली है जिसमें युवा अभिनेत्री Ruchi Rawat के साथ युवा कलाकार Harshu Bisht, Akshay Nayal और Gaurav Kandari दमदार एक्ट देखने को मिला है और यह गीत उत्तराखंड के प्रमुख वाद्य यंत्र पर आधारित है तो इसकी विशेषता अलग ही झलकती है, जिसका अंदाजा आप भी वीडियो देख लगा सकते है l

यहां सुने गीत –

https://youtu.be/VkkMpXFVPvs

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version