यूट्यूब पर छा रही है पहाड़ के कुतग्यलि बॉय दीपक चमोली की कैसियो धुन

0
579
यूट्यूब पर छा रही है पहाड़ के कुतग्यलि बॉय दीपक चमोली की कैसियो धुन

उत्तराखंडी संगीत जगत में अपनी अलग पहचान बनाने वाले और हमेशा उत्तराखंडी संगीत को ऊंचाइयों तक पहुँचाने में निंरतर आगे रहने वाले उत्तराखंड के जाने माने गायक दीपक चमोली इन दिनों यूट्यूब पर अपनी नई नई वीडियों के जरिए से दुबारा से दर्शकों का ध्यान अपनी और खींचने लग गए है l 

यह भी पढ़े : इंडस्ट्री में दोबारा धमाल मचाने को तैयार माधुरी, अपने आगे सबको किया फेल

यु तो कई गायक आते है और जाते है, लेकिन कुछ ऐसे कलाकार होते है जिनकी जगह कोई नहीं ले सकता है और दर्शकों को भी हमेशा ही उन्ही कलाकारों की कलाकारी का बेस्रबी से इन्तजार रहता है l ऐसे ही कलाकार है दीपक चमोली जिनकी हर एक वीडियों दर्शकों के दिलों में राज करती है l

यह भी पढ़े : देवभूमि में पलायन की पीड़ा को दर्शाता ‘खुद’ गीत हो रहा वायरल, आप भी देखें

आपको बता दें की दीपक द्वारा उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री को, तेरी खुट्यू मा लगिन कुतग्यलि, हे मेरी स्वाणी, निर्भगि कोरोना, मधुली , डौंरी घुरा घुर जैसे कई सारे सुपर डुपर हिट गीत दिए गए हैं और अब उनके इन दिनों कैसियों बजाते हुए वीडियों लगातार यूट्यूब पर धमाल मचाए जा रहें है और दर्शकों के दिलों में नई छाप छोड़े जा रहें है, वही दर्शक भी दीपक की वीडियों पर लगातार अपनी जबरदस्त जबरदस्त प्रतिक्रियाएं दिए जा रहें है l

यह भी पढ़े : दर्शकों को खूब भाया हेमा नेगी करासी का नया जागर ‘जाग नंदा’

साथ ही साथ आपको यह भी बताते चले की दीपक की बहुत सारे वाद्य यंत्रो पर खासी पकड़ है जैसे हारमोनियम , तबला ,ढोलक ,ऑर्गन आदि इस तरह के 10 से ज्यादा इंस्ट्रूमेंट्स दीपक आसानी से बजाया करते हैं। वही दीपक पिछले कई सालों से लगातार अपने यूट्यूब चैनल Deepak Chamoli Official में गढ़वाली गीतो को अपने ही अंदाज में शास्त्रीय संगीत की खुशबू के साथ अपलोड कर रहे हैं, जिन्हें समूचे उत्तराखंड का प्यार मिल रहा है l

देखें वडियों 

हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।