शिवांक्षा की माया में उलझे इन आशिकों का टूटा दिल

0
165
 शिवांक्षा की माया में उलझे इन आशिकों का टूटा दिल

इन दिनों कुमाऊंनी गीतों ने चौतरफा धमाल मचा रखा है, आए दिन आपको कोई न कोई कुमाऊंनी गीत सुनने को मिल रहा होगा और गौर करें तो इनमें से हर दूसरे गीत में  शिवांक्षा चंद की अदाकारी देखने को मिलेगी, कुमाऊंनी गीतों में शिवांक्षा चंद एक उभरती हुई कलाकार के रूप में सामने आ रही हैं और कई सुपरहिट गीतों में नजर आने वाली इस कलाकार का अब एक और नए अंदाज में नया गीत रिलीज हुआ है जो की दर्शकों को काफी पसंद आ रहा है l 

यह भी पढ़े : uk 13 के कलाकारों की नई मूवी ने एक बार फिर मचाया यूट्यूब पर धमाल

आपको बताते चले की हाल ही में इन्दर आर्य (inder arya) का नया गीत माया मेरी ‘maaya meri‘ रिलीज़ हुआ है l जिसको की Arya official hannu के यूट्यूब चैनल के माध्यम से जारी किया गया है वही आपको बता दें की इन्दर कुमाऊनी म्यूजिक इंडस्ट्री का जाना माना नाम है और उनके हर गीत रिलीज होते ही शोसल मिडिया में छा जाते है और खूब सुर्खियां बटोर लेते है ठीक उसी प्रकार इन्दर आर्य के इस नए गीत ने भी कुछ ऐसा ही जादू दर्शकों पर चलाया है और रिलीज होते ही धमाल मचाए जा रहा है दर्शकों को यह गीत बहुत ही पसंद आ रहा है और साथ ही साथ इस गाने का टाइटल भी दर्शकों बेहद पसंद आ रहा है l

यह भी पढ़े : ‘ठुमका’ गीत के बाद एक बार फिर छिछोरे बने प्रशांत, जानिए कैसा रहा रिस्पांस

वही बात करें गीत में अपना सहयोग देने के साथ गीत को चार चाँद लगाकर दर्शकों के दिलों तक पहुंचाने वाले कलाकरों की तो इस अनोखे गीत में अपना बेहतरीन संगीत Vicky juyal के द्वारा दिया गया है और गीत के शानदार लिरिक्स Lyrics : sonu bagwal और vik ku aryan के द्वारा लिखें गए है जबकि अपना लाजवाब अभिनय युवा कलाकर abhishek gusain, shivanksha chand और mr bazz के द्वारा अदा किया गया है l

यह भी पढ़े : स्वर्गीय गुंजन डंगवाल का आया गीत, भावुक हुए प्रशंसक

वही बात करे गीत की तो इस गीत में शिवांक्षा चंद की माया में उलझे इन आशिकों की जो पुरे गीत में शिवांक्षा चंद के आगे पीछे घूमते नजर आ रहें और कहते फिर रहें है की तेरी माया के वजह यह हाल है और इस तरह से पुरे गीत को दिखाया गया है जो की दर्शकों को खूब भ रहा है l

यहां सुने पूरा गीत 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें