नमस्ते फिल्म्स के बैनर तले नया गीत ‘जीवनकथा रिलीज हो चूका है और इस गीत को उत्तराखंड की जानी मानी गायिका अंजलि रमोला ने अपनी मधुर आवाज से सजाया है, प्रमोशनल वीडियों फॉर्मेट में जारी इस गीत को दर्शकों से अच्छा रिस्पांस मिल रहा है l
यह भी पढ़े : धनराज का नया ‘छलाया रूकमणी’ गीत मचा रहा धमाल, फैंस का मिल रहा भरपूर प्यार
उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री की जानी मानी गायिका अंजलि रमोला(Anjali Ramola ) जो हर बार जनहित मुद्दों को दमदार अंदाज में अपने गीतों के द्वारा दर्शाती हैं उनके समाज को आईना देखाते कई गीत रिलीज हुए हैं, अंजलि की आवाज को हर तरह के गीतों में खूब पसंद किया जाता है फिर चाहे वो प्रेम गीत हो या फिर डीजे पैटर्न, इसी कड़ी में नमस्ते फिल्म्स से आए उनके नए गीत जीवनकथा में भी उनकी आवाज ने कमाल ढाया, गीत में उन्होंने दर्द भरी कहानी को दिखाया है l जिसके बेहतरीन लिरिक्स Sabbal Singh Panwar के द्वारा लिखे गए हैं, और गीत को संगीत Hariom Sharan ने दिया गया है l
यह भी पढ़े : उत्तराखंड के लोकपर्व इगास-बग्वाल पर रहेगी छुट्टी, सीएम धामी ने की घोषणा
साथ ही इस गीत की खास बात बताते चले तो यह गीत खासपट्टी के राकेश पंवार के जीवन पर आधरित है और इस गीत में उनके साथ घटित हुई घटनाओं का जिक्र किया गया है और गीत में बताया गया है कि कैसे बचपन में उनके सर से माँ बाप का साया उठ गया था , जिसके बाद तरह तरह के ताने रिश्तेदारों के द्वारा सुनने को मिलते थे और भी बहुत इतना सबकुछ होने के बाद कैसे उन्होंने जीवन के संघर्षों हंस कर सामना किया और भी बहुत कुछ खास उनके जीवन के बारे में गाया गया है जो की हकीकत भरा हुआ है l
यहां सुने पूरा गीत
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।