बेहतरीन गीत ने तोड़ा रिकॉर्ड, आपने सुना क्या

0

उत्तराखंड एक पहाड़ी राज्य है और इस वजह से यहां की संस्कृति में लोक संगीत का बड़ा महत्व है. पहाड़ों में गूंजने वाले वाद्ययंत्र और लोकगीत इस प्रदेश की विशिष्ट पहचान हैं।  लोकगीत और संगीत को पहचान देने के लिए स्थानीय कलाकार और संस्कृति से जुड़े समूह विशेष प्रयास करते रहते हैं।  ऐसे में इस संस्कृति से जुडी बोली पर आधारित गीत आय दिन रिलीज होते है, जिस पर यहां के युवाओं  विदेशी भी जमकर झूमते है और इस कड़ी में सभी को झुमाने के लिए तैयार है बाडुली फिल्म्स। 

यह भी पढ़ें: टनल के भीतर फंसे 41 लोगों की जान बचाएंगे बौखनाग देवता, बनाया गया मंदिर

सभी पैटर्न में खुद को भली भांति ढालने वाले Jaswant Bisht का हर अंदाज दर्शकों को खूब भाता है,  उऩके हाल ही में रिलीज हुए गीत और उसको मिली प्रतिक्रियाएं भी बता रही है कि लोग दोनों को साथ कितना पसंद करते हैं,और अब उनके नए गीत “Sonika Kumeni सोनिका क़ुमैंणी” गीत की बात करें तो खूबसूरत वादियां, बेहतरीन वीडियोग्राफी, शानदार एक्टिंग और कानों को अच्छा लगने वाले संगीत का नमूना पेश करते इस गीत को “BADULI Films Productions” के बैनर तले जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें: Today Gold Price: शादी सीजन में बदले सोने के भाव, खरीदारी से पहले जाने रेट

आपको बता दें Balwant Bisht के लिखे इस गीत को हाल ही में दर्शकों के बीच जारी किया गया है। जिसने कुछ ही घंटों में हजारों व्यूज हासिल किए और हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया की आखिर इस गीत में ऐसा क्या है, और फिर क्या था,  उसके बाद देखने वालों की तदाद इस कदर बड़ी की कुछ घंटों में गीत ने दर्शकों के मनो में घेरा कर लिया है। साथ ही इस गीत के हिट होने में Vicky Juyal के संगीत का भी बड़ा योगदान देखने को मिला जिसकी बात दर्शकों द्वारा कमेंट बॉक्स में की गई। प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी हुआ यह गीत बड़े बड़े रिकॉड तोड़ने को तैयार है।

 यहां देखें 

https://youtu.be/zEpfdIEQMIU

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

 

 

Exit mobile version