उत्तराखंड के कलाकारों की कलाओं की बात ही कुछ अलग है यहां के कलाकार multitalnted आर्टिस्ट है l हिलीवूड म्यूजिक इंडस्ट्री में आप किसी भी कलाकार को देखें तो उसकी कला आपको अपना दीवाना बना के ही चैन लेती है फिर चाहे वो एक्टर हो या सिंगर और उन्हीं कलाकारों में से एक नाम जुड़ता है गायक दीपक राणा (Deepak Rana) का जो दर्शकों को अपना दीवाना बनाने में नम्बर वन पर है l
यह भी पढ़ें: गुलाबी शरारा गीत पर इस सुपरस्टार ने लगाए ठुमके, वीडियो भी हो गया हिट
जी हां आपको बता दें कि उत्तराखंड के बेहतरीन सिंगर दीपक राणा (Deepak Rana) हमेशा अपने खूबसूरत गानों और मखमली आवाज की वजह से चर्चाओं में बने रहते है और उनके आवाज के साथ उनके लिखे और गाये गीतों के भी लोग दीवाने रहते है जो उन्हें और उनके गीतों को बेहद पसंद करते है l और अब इनका नया गीत मखमली घागरी (Makhmali Ghagri) रिलीज हो गया जो कि दर्शकों को खूब भा रहा है साथ ही गीत रिलीज होते ही शोसल मिडिया में अपना जलवा विखेरने पर लग गया है l
यह भी पढ़ें: तानिया राणा अपनी गायिकी से जीत रही श्रोताओं का दिल, गीत रिलीज़ होते ही वायरल
दीपक राणा (Deepak Rana) के द्वारा लिखे इस गीत में ( Makhmali Ghagri ) जबरदस्त संगीत का तड़का वीरेंद्र पंवार के द्वारा लगाया है जिस से गीत और भी हिट हो चला है। वहीं इस गीत में खास सुभाष पांडेय (Subhash Pandey) की रिधम भी सुनने को मिली है, जिसकी लोग खूब सराहना भी कर रहें हैं। साथ ही बताते चले कि प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी हुए इस गीत को वीरेंद्र पंवार के ऑफिसियल (Virendra Panwar Official) यूट्यूब चैनल के बैनर तले जारी किया है।
यहां सुने =
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।