गैल्यानी सुनैना गीत में गायकों की आवाज पर फिदा हुए दर्शक, बोले वाह..

0

Shivay music यूट्यूब चैनल से नया गीत GAILYANI SUNAINA रिलीज हुआ है, यह गीत बेहद मजेदार है, ASHISH BAGRI और VINITA VINNI की आवाज से सजा यह गीत दर्शकों को बेहद पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें: सीमा पंगरियाल व धनी शाह की जुगलबंदी में भैख भिलंगवाल गीत रिलीज़,यहाँ देखिये।

उत्तराखंड संगीत जगत में आए दिन नए चेहरे देखने को मिलते हैं, कुछ अपने अभिनय से दिल जीत जाते हैं तो कुछ अपनी आवाज से सभी को दिवाना बना देते हैं, Shivay music यूट्यूब चैनल से आए गीत में भी आपको वही नया पन देखने को मिलेगा, ASHISH BAGRI और VINITA VINNI की जुगलबंदी में आया यह गीत है जिन्होंने अपनी आवाज से इस गीत को सजाने का काम किया है.

यह भी पढ़ें: झुठे लालच पर सीमा पंगरियाल का यह गीत समाज को दिखा रहा आइना

गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें दोनों गायक अपने इस गीत का आनंद लेते दिखाई दे रहे हैं, बता दें गीत का म्यूजिक डायरेक्ट VIPIN SAKLANI ने किया है, NAVEEN KUMAIN गीत के संपादक रहे हैं.

यहा देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version