एक दौर था जब उत्तराखंड संगीत जगत में बाँदों पर बने गीतों की भरमार थी,माया बाँद,फुर्की बाँद जैसे कई गीत सुपरहिट हुए,इन्हीं गीतों के बीच नई बाँद सामने आई है जो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है l आप भी सुनें यह बेहतरीन गीत और आगे जानिए इस गीत से जुड़ी कुछ खास बातें l
यह भी पढ़ें: ‘मेरा पहाड़ मा’ गीत कर रहा ट्रेंड, आवाज के साथ लिरिक्स हैं कमाल
उत्तराखंड के युवा गायक Arun Himesh की आवाज में आया गीत ‘Baand Pailya Goun’ इन दिनों दर्शकों की पसंद बना हुआ है, Sarang Films से आए इस गीत को लेकर दर्शक लगातार कमेंट बॉक्स में प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं, Sarang Films से जारी हुए म्यूजिक वीडियो ‘Baand Pailya Goun’ ’ को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं। गीत में उत्तराखंड के चर्चित गायक Ashish Chandra ने अपने स्वर दिए हैं। वहीं इस विडिओ गीत को संगीत V Cash द्वारा दिया गया है, गीत में गायक की आवाज को पसंद किया जा रहा है, और यही वजह है कि दर्शक लगातार कमेंट बॉक्स में तारीफ करते नहीं थक रहे, बता दें Arun Himesh ने इससे पहले भी कई गीतों को अपनी आवाज से सजाया हैं, तो ये कहना गलत नहीं होगा कि इस गीत में भी उनकी आवाज ने गीत को बेहद खूबसूरत अंदाज दिया l
यह भी पढ़ें:धनराज शौर्य की घाघरी ने जीता दर्शकों का दिल, मिलियन क्लब में हुआ शामिल
Arun Himesh के लिखे इस गीत में Ashish Chandra और Renu Rawat ने अपने अभिनय के जलवे बिखेरे हैं।साथ ही इसके कॉन्सेप्ट की बात करें तो इसमें प्रेमी- प्रेमिका के बीच हो रही बातचीत को दर्शाया गया है, जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका को अपना प्यार जताते हुए उसकी तारीफ करते हुए नजर आया, इस पर प्रेमिका का क्या रिएक्शन रहता है ये हम आपको नहीं बताने वाले इसके लिए आपको पूरा वीडियो ही देखना होगा।
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।