एक दौर था जब उत्तराखंड संगीत जगत में बाँदों पर बने गीतों की भरमार थी,माया बाँद,फुर्की बाँद जैसे कई गीत सुपरहिट हुए,इन्हीं गीतों के बीच नई बाँद सामने आई है जो युवाओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रही है lआप भी सुनें यह बेहतरीन गीत और आगे जानिए इस गीत से जुड़ी कुछ खास बातें l
यह भी पढ़े : अगर त्वचा हो गई है डल, तो इस तरीके से पाएं ग्लोइंग स्किन
उत्तराखंड की के गायक राज सावन की आवाज में आया गीत ‘सयाणों की बांद’ इन दिनों दर्शकों की पसंद बना हुआ है, Swar Sangam Studio से आए इस गीत को लेकर दर्शक लगातार कमेंट बॉक्स में प्रतिक्रियाएं दे रहें हैं, Swar Sangam Studio से जारी हुए म्यूजिक वीडियो ‘सयाणों की बांद’ को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, गीत में उत्तराखंड के चर्चित गायक राज सावन ने अपने स्वर दिए हैं, जिसे संगीत Sawan Music द्वारा दिया गया है, गीत में गायक की आवाज को पसंद किया जा रहा है, और यही वजह है कि दर्शक लगातार कमेंट बॉक्स में तारीफ करते नहीं थक रहे, बता दें राज सावन ने इससे पहले भी कई गीतों को अपनी आवाज से सजाया हैं, तो ये कहना गलत नहीं होगा कि इस गीत में भी उनकी आवाज ने गीत को बेहद खूबसूरत अंदाज दिया l
यह भी पढ़े : काजोल ने सोशल मीडिया को किया अलविदा, कहा जिंदगी के मुश्किल वक्त में हूं
इस गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में जारी किया है, जिसमें गायक ने उम्दा अंदाज में अपनी गायिकी से गीत को कंप्लीट किया, इसके कॉन्सेप्ट की बात करें तो इसमें प्रेमी- प्रेमिका के बीच हो रही बातचीत को दर्शाया गया है, जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका को अपना प्यार जताते हुए उसकी तारीफ करते हुए नजर आया, इस पर प्रेमिका का क्या रियक्शन रहता है ये हम आपको नहीं बताने वाले इसके लिए आपको पूरा वीडियो ही देखना होगा l
यह भी पढ़े : छा रहा धर्मेंद्र नेगी का नया गीत, चौतरफा हो रही वाहवाही
Swar Sangam Studio के निर्माता Hemraj Panwar हर बार अपने फेंस के लिए नई-नई रचानाएं लेकर आते हैं, दर्शकों को भी उनके गीतों का बेसब्री से इंतजार रहता है, हर बार अपने अलग अवधारणा से मनोरंजन करने वाला Swar Sangam Studio इस बार भी अपनी इस प्रस्तुति से दर्शकों का दिल जीतने में कामयाब होने वाला है l
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।