दर्शकों को खूब भाया रूहान-करिश्मा का नया गीत, लाखों बार देखा जा चुका है वीडियो

0
253

समय के साथ उत्तराखंड के युवा वर्ग द्वारा यहां की संस्कृति, गीत, बोली भाषा की तरफ अच्छा रूझान देखने को मिल रहा है, खासकर संगीत जगत में देखा जाए तो युवा कलाकारों का ही बोलबाला देखने को मिलता है, करिश्मा शाह और रूहान भारद्वाज भी उन्हीं में एक हैं, जो अपनी बेहतरीन संगीत कला से सभी के दिलों पर राज करते हैं, दर्शकों को उनके गीत खूब भाते हैं, जो उनके नए गीत को लेकर भी देखने को मिला.

यह भी पढ़ें: सोशल मीडिया पर धाक जमा रहा यह पहाड़ी गीत, लगातार बन रहा दर्शकों की पसंद

हाल ही में RTV Entertainments यूट्यूब चैनल से  इनका नया गीत Deshwali रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने अपना भरपूर प्यार दिया, जिसका अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मात्र कुछ ही दिनों में इस गीत को यूट्यूब पर लाखों बार देखा जा चुका है, इसी के साथ लोग कमेंट बॉक्स पर बेहतरीन प्रतिक्रियाएं देखकर गजब का प्यार भी लूटा रहे हैं.

यह भी पढ़ें: राकेश पंवार की आवाज में ‘बौ उलार्या’ रिलीज, दर्शकों को पसंद आ रहा म्यूजिक वीडियो

विजय प्रकाश के लिखे इस खूबसूरत गीत को रूहान और करिश्मा की आवाज ने जितना खास बनाया तो वहीं वीडियो में मुख्य किरदार में मौजूद  Ne-Yo Pharswan,Arnav Bharti वा Divya Negi ने अपनी अदाकारी से इस गीत को और भी आकर्षित बनाया, वीडियो में दोनों कलाकारों के पहाड़ी लुक को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया है, जबरदस्त, गीत, संगीत वा अदाकारी के चलते इस गीत ने बेहद कम समय में दर्शकों का यह प्यार पाया है, वहीं बता दें सीमा डोगरा की कोरियोगाफी में इस गीत को तैयार किया गया है, Crab Bawa द्वारा फिल्माएं इस गीत को अजय भारती ने डायरेक्ट किया है वा राजेश शर्मा, रोहित रावत इसके निर्माता रहे हैं.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।