Uttarakhand Ki Maati गीत रिलीज, मां की ममता देख रो पड़े दर्शक

0
Uttarakhand Ki Maati गीत रिलीज, मां की ममता देख रो पड़े दर्शक

15 अगस्त के अवसर पर इन दिनों उत्तराखंड में देशभक्ति, जवानों के संघर्ष पर आधरित कई गीत रिलीज हुए, इसी कड़ी में नया गढ़वाली गीत Uttarakhand Ki Maati रिलीज हुआ है, जिसे देखकर आपको BORDER फिल्म के संदेशे आते हैं गीत की यादें ताजा हो जाएंगे.

 

यह भी पढ़ें: बिजूला की खूबसूरती को देख डगमगाया अजय सोलंकी का दिल

उत्तराखंड को वीर सपूतों की भूमि कहा जाता है, यहां का हर एक लाल अपने वतन की रक्षा के लिए मर मिटने के लिए तैयार रहता है, देवों की भूमि उत्तराखंड से कई वीर सपूतों की कहनी जुड़ी हैं, और उसी एक कहानी को PR FILMS PRODUCTION से आए नए गीत उत्तराखंड की माटी में दिखाया गया है, जिसे देख सभी दर्शकों की आखों से आंसू झलकने लगे.

यह भी पढ़ें: पप्पू कार्की के गीत को इंदर आर्य ने किया रिक्रिएट, इमोशनल हुए दर्शक

गीत की शुरूआत एक दम बोडर फिल्म के संदेशे आते हैं गीत की तरह हुई जिसमें जवान किस तरह अपने-अपने घरों से आई चिट्टी को देख खुश हो जाते हैं, गीत में दो भई जो कि फौज में कार्यरत हैं, दोनों के नाम उनकी मां की चिट्टी आती है, जिसमें उनकी मां लिखती है ”मैं तुम दोनों के सहारे ही जी रही हूं, तुम दोनों देश की सेवा के लिए तप्पर हो पर यहां मैं अकेली पड़ गई हूं, तुम दोनों को देखने की बेहद इच्छा कर रही है, तुम मेरी आस हो, जीने का सहारा हो, मैं समझ सकती हूं की देवभूमि का कर्ज भी उतना जरुरी है, लेकिन बेटा मां का दिल बहुत कमजोर होता है,बेटों बस जल्दी घर आ जाओ, तुम्हारे इंतजार में है तुम्हारी अकेली मां’‘ जिसे देख दोनों भाई बहुत भावुक हो जाते हैं और तुरंत घर को निकल पड़ते हैं.

यह भी पढ़ें: प्रेम की दूरियों को दर्शाता गीत ‘लद्दाख बॉर्डर’ हुआ रिलीज, रो पड़े दर्शक

वीडियो में दो भाइयों की भूमिका में संजय सिलोड़ी(Sanju Silodi) और विशाल बिष्ट(VISHAL BISHT ) नजर आए, उनकी मां के किरदार में सुषमा व्यास(Sushma vyas) दिखी, सभी कलाकारों ने अपने किरदार का उम्दा प्रदर्शन किया,संजय और विशाल ने देशप्रेम के साथ ही एक अच्छे बेटे की किरदार में सभी का दिल जीता, वहीं उनकी मां यानि सुषमा ने तो अपने अभिनय से सभी को रोने पर मजबूर कर दिया एक मां जो अपने दो बेटों के भरोसे अपनी जिंदगी जी रही है, उनसे अलग होने के दर्द और उनके आने पर मां की खुशी के साथ ही गीत में उनका अपने बच्चों को लेकर एक सॉफ्ट और स्ट्रॉन्ग साइड को दिखाया गया है, जिसे हर किसी ने पसंद किया.

 यह भी पढ़ें: दर्शकों को खूब भा रहा रोमांटिक गीत सुरम्याली आंखी, आप भी देखें  

गीत के स्टार कास्ट से लेकर फिल्मांकन  तारीफे काबिल है, साथ ही इस गीत को अपनी आवाज से सजाने वाले AMIT KHARRE और ANJALI KHARRE भी तारीफ के पूरे पूरे हकदार हैं, दोनों की आवाज की मिठास ने इस पूरे गीत को एक अलग फील दिया,  इस खूबसूरत गीत के लिरिक्स Rajan kapruwan द्वारा ही लिखे गए हैं, जिसे आशुतोष मेहरा ने  लाजवाब संगीत दिया है, कंपोजिशन वर्क अमित खरे ने किया, इसका फिल्मांकन और संपादन की जिम्मेदारी देवेंद्र नेगी ने संभाली, व प्रोड्यूस प्रेम सिंह, राजेंद्र भट्ट ने किया है, दर्शकों द्वारा इस गीत को काफी पसंद किया जा रहा है, कमेंट बॉक्स पर लोग गीत के साथ-साथ इससे जुड़े सभी लोगों की तारीफ कर रहे हैं.

यहां देखे पूरा वीडियों: 

http://https://youtu.be/xsfCUck6Ggo

हिलीवुड जगत की सभी ख़बरें यूट्यूब पर देखने के लिए Hillywood  News चैनल को सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version