इस पहाड़ी गीत के मुरीद हुए दर्शक, बोले वाह स्वाद आ गया

0
141
इस पहाड़ी गीत के मुरीद हुए दर्शक, बोले वाह स्वाद आ गया

उत्तराखण्ड स्थित टिहरी गढ़वाल जो पर्वतों के बीच स्थित बहुत सौन्दर्य युक्त स्थान है, जिसकी खूबसूरती को देखने के लिए प्रति वर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक यहाँ पर घूमने के लिए आते हैं, वैसे तो आपने टिहरी पर कई गीत सुने होंगे, लेकिन जिस गीत की आज हम बात कर रहे हैं, वो बेहद शानदार है, जिसे आप भी सुनेंगे तो कहेंगे वाह मजा आ गया, जी हां इस गीत का टाइटल Neetu रखा गया है, जिसे Sagar Krishna Production से आप सभी दर्शकों के बीच लाया गया है.

यह भी पढ़ें: भाभी और देवर की ऐसी केमिस्ट्री देख ललचाए लोग, वीडियो वायरल

प्रोडक्शन से इस शानदार गीत को Avtar Gosai और Kanchan Bhandari की आवाज में आप सभी के बीच परोसा गया है, जिसका संगीत Sumit Benz euro ने तैयार किया है, प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में आए इस गीत मे दोनों गायकों ने अपनी आवाज के बलबूते दर्शकों को आखिरी तक बांधे रखा, जिसके चलते एक दिन में ही भारी संख्या में लोग उऩके इस गीत को अपना प्यार दे रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सुर्खियों मे आए इंदर आर्या, वायरल वीडियो को देख हर कोई कर रहा बात

यह गीत प्रेमी जोड़े के बीच हो रही बातचीत पर आधरित है, जिसमें प्रेमी अपनी प्रेमिका को टिहरी बाजार धूमने की बात कहता है, उसके जवाब में प्रेमिका कुछ ऐसा बोल जाती है जिस सुन हर कोई हैरान रह जाता है, जिससे जानने के लिए आपको यह पूरा वीडियो देखना होगा, वहीं आपतो बताते चले इस गीत का फिल्मांकन Anuj Semwal ने किया है जिसे प्रोड्यूस  Yashpa Negi, Jitendra Rana द्वारा किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।