ठाकुर-बामन की हुई शादी, सूरज और ख़ुशी की जोड़ी स्क्रीन पर फिर हिट।

0

उत्तराखंड संगीत जगत विविधताओं से भरा हुआ है,एक कलाकार अपनी कला से लाखों दिलों तक पहुँचता है और निरंतर प्रयासरत कलाकार देश दुनिया में अपना नाम कमाता है,उत्तराखंड संगीत की दुनिया में सूरज त्राटक अपनी रैप प्रतिभा से गढ़वाल के संगीत को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुँचाने का कार्य कर रहे हैं, इसी कड़ी में उनकी एल्बम ‘इंटरनेशनल पहाड़ी’ का नया म्यूजिक वीडियो ”Thakur Baman” रिलीज़ हो गया है, जिसमें कहीं न कहीं सूरज और खुशी ने अपनी निजी जिंदगी को दर्शकों के सामने रखा है। 

यह भी पढ़ें: नवरात्रि में कन्या पूजन के लिए बेस्ट गिफ्ट, देखते ही खुश हो जाएंगी देवियां

दरअसल, Suraj Tratak के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले Thakur Baman” म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ है। जो कि आज के युग में  जाता-पात में विश्वाश करने वाले लोगों के लिए बड़ी सिख दे रही है। हमारे समाज में आज भी कई ऐसे पिछड़े वर्ग के लोग है जो छुआ-छूत, जात-पात, और ऊंच-नीच में विश्वास करते है। लेकिन Suraj Tratak उन सभी लोगों की सोच को कहीं न कहीं अपने इस गीत के माधयम से बदलने की कोशिश कर रहे है।

 यह भी पढ़ें: हरी शंकर का गीत हुआ वायरल, सेकंडो के हिसाब से गीत पर दर्शकों का मेला

सूरज ने आज इस गीत के माध्यम से प्रेमिका के प्यार को जीतने के साथ-साथ गहरा सन्देश सभी के मनो में जगाया है। जो वीडियो के माध्यम से बखूबी दर्शाया गया है। युवाओं की पसंद और शानदार म्यूजिक के साथ सूरज ने इस ट्रैक को तैयार किया है, आर नेड ने इसका म्यूजिक तैयार किया है, रैप नए अंदाज में है लेकिन शब्द उसमें ठेठ पहाड़ी अंदाज के रखे गए हैं। वहीं, Crab Bawa के निर्देशन में वीडियो को तैयार किया गया है। जिसमें सूरज की जीवसंगनी व उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री की  बेहद ही खूबसरत अभिनेत्री खुशी नजर आई है।

 

 उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

 

Exit mobile version