तेरी ननद गीत मचा रहा है धमाल, दर्शकों ने की गायिकी की तारिफ।

0

उत्तराखंंडी गायक नितीश भंडारी (Niteesh Bhandari) और मीना राणा (Meena Rana) की जुगलबंदी में तेरी ननद (TERI NANAD) गीत यूट्यूब पर धमाल मचा रहे हैं. सागर कृष्णा प्रोडक्शन (Sagar Krishna Production) से इस गीत को जारी किया गया. दर्शक लगातार जबरदस्त प्रतिक्रिया दे रहे है.

यह भी पढ़ें: चिफली घिची गीत बना दर्शकों की पसंद,यूट्यूब पर बटोरे लाखों व्यूज।

उत्तराखंड संगीत जगत के उभरते हुए युवा गायक नितीश भंडारी और स्वर कोकिला मीना राणा की जुगलबंदी में तेरी ननद गीत जारी किया गया. जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं. इस गीत को थिरकाने वाला म्यूजिक ज्योति प्रकाश पंत ने दिया है. साथ ही इसके बोल नवीन कप्रवाण औऱ उदयराज कठैत ने लिखे हैं. गीत संगीत काफी मनोरंजक है.

यह भी पढ़ें: ये जोड़ी मचा रही धमाल,52 गज को दामन हुआ उत्तराखंड में सुपरहिट।

तेरी ननद गीत को सागर कृष्णा प्रोडक्शन ने ऑफिसियल वीडियो फार्मेट में जारी किया गया. वीडियो का संपादन विकास उनियाल ने किया है. जितेंद्र राणा इसके निर्माता औऱ यसपाल नेगी बतौर सह निर्माता है. बता दें इससे पहले भी नितीश की आवाज में फुर उडीजा घुघूती,बाँद ऋषिकेश वाली,जैसे कई गीत हैं जिन्हें दर्शकों ने खूब पसंद किया.

हाल ही में नितीश का नया गढ़वाली गीत ‘तेरा सौं रिलीज हुआ है. जो लगातार दर्शकों की वाह-वाही बटोर रहा है. इसके अलावा कई युवा प्रतिभाओं को मंच देने वाले सागर कृष्णा प्रोडक्शन के निर्माता जितेंद्र राणा दूर विदेश में रहकर भी उत्तराखंड संगीत के प्रति समर्पित हैं.

यह भी पढ़ें: दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने जारी हुआ मस्त मगन वीडियो,गायिकी की हो रही तारीफ।

लीजिए आप भी आनंद लीजिए तेरी ननद गीत का।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version