निधि राणा की आवाज में वायरल हो रहा ‘टिहरी रौंत्यालू’ गीत, जमकर नाच रहे दर्शक

0
399

उत्तराखंड राज्य प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है और यहां का हर जिलाअपने में अलग महत्त्व रखता है और उन्ही में से एक जिला है टिहरी जो अपने कई गुणों के लिए विख्यात है l अब इस कड़ी में टिहरी की सुंदरता को अपने शब्दों में रच कर और भी सुंदर किया है निधि राणा ने l 

यह भी पढ़े : डीजे पर वायरल हो रहा है जितेन्द्र तोमक्याल का नया गीत, दर्शक कर रहें जमकर तारीफ

जी हां आपको बता दें युवा गायिका निधि राणा का नया गीत टिहरी रौंत्यालू रिलीज हो गया है जिसे कठैत प्रोडक्शन (Kathait Production) के बैनर तले रिलीज किया गया है जिसने रिलीजिंग के बाद से ही यूट्यूब पर धमाल मचाना शुरू कर दिया है lसाथ ही आपको यह भी बता दें (Kathait Production) हमेशा ही दर्शकों की पसंद के गीत दर्शकों के लिए लेकर आता है जो कि अन्य Production से बेहद ही अलग होता है इसका अंदाज आप हाल ही में रिलीज हुए गीत को देख कर ही लगा सकते है l

यह भी पढ़े : संजू को आई दीक्षा की लस कमरी पसंद, आगे पीछे मड़राते आए सिलोड़ी

वही आपको बता दें इस नए गीत को प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में रिलीज किया गया है जिसके शानदार Surish Negi के द्वारा लिखें गए है जबकि गजब के संगीत का तड़का Pankaj Bharti के द्वारा लगाया गया है l वही गीत के Co Producer – Ayush Kathait और Producer Digamber Kathait ने गीत को दर्शकों के बीच जारी किया है l

यहां सुने गीत 

उत्तराखंड फिल्म जगत की ताजातरीन जानकारी देखिए हिलीवुड प्राइम टाइम पर।