देहरादून की रीनू को पछाड़ आगे निकला टिहरी बाजार, ठुमके आज भी वायरल

0

शब्दों में चले बाण कब किस किस के मन में बैठ जाय और गीत को वायरल करदे उसका कोई भी अंदाज नहीं लगा सकता है बस युवाओं के पसंदीदा बातों  का मिश्रण होना चाहिए और गीत वायरल , लेकिन युवाओं का समय के साथ बदलता टेस्ट जानना भी हर किसी के बस की बात नहीं है सिर्फ चुनौतीपूर्ण है लेकिन उत्तराखंड के कलाकार भी कहां चुप बैठने वालों में से उन्होंने भी कसम खा रखी है कि दर्शकों का टेस्ट कितना भी महँगा हमारी कला के समांने नतमस्तक होना ही पड़ेगा और ऐसा  हो भी रहा है l 

यह भी पढ़े  : देवभूमि : हर्षित जोशी का zscaler में हुआ चयन, सालाना सैलरी 16.2 लाख रुपये

जी हां उत्तराखंडी इंडस्ट्री में हमेशा बेहतरीन गीतों को आवाज देने वाली गायिका अनिशा रांगड़ (anisha ranghar) व MAHADEV SAHA की आवाज में बीते माह   ‘nayi TEHRI BAZAR” रिलीज हुआ था जिसको  RANGRA PRODUCTION के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया था l जिसने रिलीजिंग के बाद ही दर्शकों के मन में अपनी गहरी जगह बनानी शुरू कर ली थी और अब तक लाखों दर्शकों के मन में अपने शानदार लिरिक्सों के बदौलत  जमकर वायरल हो चूका है l

यह भी पढ़े : किशन महिपाल बना रहे हैं घुघुति पार्ट 2,सोशल मीडिया पोस्ट ने बढ़ाई फैंस की धड़कनें।

 NAYI TEHRI BAZAR‘ गीत के निर्माता मुकेश राँगड़ा हमेशा ही उत्तराखंड के दर्शकों के लिए एक से बढ़कर एक प्रस्तुति लेकर आते है जिनको सुनने के बाद सभी दर्शकों का मन खुश हो जाता है और ऐसा ही उनकी नई रचना NAYI TEHRI BAZAR के गीत में देखने को मिला l वही  मुकेश राँगड़ा की खास बात बताते चले तो मुकेश हमेशा ही अपने गीतों में बेहतरीन गायकों और कलाकारों का ताल मेल भी रखते है या यूँ कहें की उनको अब दर्शकों की पसंद का अच्छा अनुभव हो चूका है और वह भली भातिं जानते है कि कोन  गायक किस गाने में सही बैठेगा और किस एक्टर्स के ठुमके किस गीत में दर्शकों के पसंदीदा हो सकते है यही बड़ा कारण है कि उनके गीतों की क्वालटी हमेशा टॉप वन रहती है और सरल भाषा में कहें की गीतों के नमक मिर्च का अच्छा स्वाद मुकेश राँगड़ा को पता है l

यहां सुने गीत –

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की अन्य सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें- 

Exit mobile version