इंदर आर्या का नया गाना ‘हरिया काकड़’ का टीजर रिलीज, फैंस को पूरे गीत का इंतजार

0
515

इंदर आर्या का अपकमिंग सॉन्ग Hariya Kakad का टीजर रिलीज हो चुका है, इस बेहद जबरदस्त गीत मे आपको Anand Silswal और Divya Negi की जोड़ी देखने को मिलेगी, टीजर में दोनों के बीच बेहद गहरी और प्रॉमिसिंग केमिस्ट्री दिख रही हैं, जो आपको झूमने पर मजबूर कर देगी।

यह भी पढ़ें: मीना राणा और मनदीप सिंह की जुगलबंदी में रिलीज हुआ नया गीत, झूम उठे दर्शक

Pr films Producation से इंदर आर्या के नए गीत हरिया काकड़ का टीजर रिलीज हुआ है, Balam Bagadwal के लिखे इस गीत मे आपको इंदर आर्या की आवाज सुनने को मिलेगी, जिसे Asheem Mangoli के म्यूजिक से तैयार किया गया है, इंदर आर्या और मंगौली की जोड़ी मे आया हर गीत दर्शकों के बीच खूब पसंद किया जाता है, यही वजह है कि लोगों को उनके अपकमिंग प्रोजेक्ट का बेसब्री से इंतजार भी रहता है.

यह भी पढ़ें: नवीन सेमवाल का आखिरी गीत हुआ रिलीज, देखकर भावुक हुए फैंस

यह म्यूजिक वीडियो एक कपल्स के इर्द-गिर्द घूमती हुई दिखाई देगी, जिसमे आपको दिव्या नेगी के साथ Anand Silswal और Deepak Shokeen की जोड़ी देखने को मिलेगी, इस पूरे गीत को उत्तराखंड के जाने माने डायरेक्टर विजय भारती के डायरेक्शन मे तैयार हुआ है, जिसका फिल्मांकन एवं संपादन नागेंद्र प्रसाद द्वारा किया है, प्रेम सिहं और राजेंद्र भट्ट द्वारा प्रोड्यूस इस गीत के टीजर जारी होने के बाद से लोगों को पूरे गीत का बेसब्री से इंतजार है,

यहां देखें गीत की छोटी सी झलक:

https://youtu.be/URU1ocl7rpQ

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ