दीपक संतोषी ग्रोवर की आवाज में आजा संतोषी मां भजन का टीजर रिलीज, पढ़ें रिपोर्ट।

0

मशहूर सिंगर दीपक संतोषी ग्रोवर बेहद जल्द आप लोगों के बीच मां संतोषी की भक्ति पर आधारित भजन लेकर आने वाले हैं, जिसका टीजर भी रिलीज कर दिया गया है, जिसे यूट्यूब पर दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है.

यह भी पढ़ें: जागर सम्राट डॉ प्रीतम भरतवाण का नया नरसिंह जागर रिलीज, पहले दिन ही बटोरे इतने व्यूज।

माँ संतोषी के परम भक्त बॉलीबुड के सिंगर दीपक संतोषी ग्रोवर(Deepak Santosi Grover) की सुमधुर आवाज में नए भजन आजा संतोषी मां का टीजर रिलीज हो गया है, यह भजन संतोषी माता की भक्ति पर आधरित है जिसे दीपक ग्रोवर ने बहुत ही भक्ति भाव से गया है, इस भजन को गाने के साथ साथ संगीत भी दीपक ने दिया है, जिसके खूबसूरत लिरिक्स आशीष चढ्ढा द्वारा लिखे गए हैं.

यह भी पढ़ें: हिमाद्री फिल्म्स द्वारा श्री देवीभागवत महापुराण कथा का आयोजन, देखें लाइव प्रसारण।

दीपक संतोषी ग्रोवर की आवाज को दर्शक बेहद पसंद करते हैं उनकी आवाज में इससे पहले भी कई गीत आए जिन्हें काफी अच्छा रिस्पांस भी मिला, दीपक एक अच्छे सिंगर होने के साथ बेहतरीन एक्टर और डारेक्टर भी हैं, कई भजनो में उन्होंने गाने के साथ साथ एक्टिंग और डायरेक्शन का भी काम किया है, और अब उनका नया भजन भी आप लोगों के बीच बेहद जल्द दस्तक देने वाला है, जिसका टीजर यूट्यूब पर जारी कर दिया गया है, जिसमें मां संतोषी के किरदार में नन्ही श्रुति ग्रोवर नजर आ रहींं हैं, माता के किरदार में श्रुति बहुत खूबसूरत दिखें, भजन को गुरवीर सिंह द्वारा डायरेक्ट किया गया है, टीजर रिलीज होने के बाद से ही दीपक के फैंस के बीच इसके रिलीजिंग को लेकर काफी एक्साइटमेंट बनी हुई है.

यहां देखिए टीजर:

 

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version