सूरज निर्वाण के नए लव सॉन्ग का टीजर आउट, यहां देखें टीजर

0

मशहूर तबला वादक सूरज निर्वाण के नए सॉन्ग का टीजर आउट हो गया है l जिसे उन्होंने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के माधयम से दर्शकों के बीच जारी किया है l

Read this also: इन कंटेस्टेंट्स के बीच होगी ‘झलक दिखला जा 11’ में डांस की जंग

जी हां आपको बता दें प्रसिद्ध तबला और दिल्ली घराना शैली (दिल्ली बाज) के वादक स्वर्गीय पंडित सुभाष निर्वान के पुत्र सूरज निर्वान के नए सॉन्ग “Zinda Hoon Main” का टीजर आउट हो गया है जिसे उनके द्वारा आज सुबह ही अपने ओफ्फ्सियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है l वहीं, बता दें आपको कि आपको इस लव सॉन्ग का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि जल्द ही इस गीत को आप सभी के बीच जारी कर दिया जाएगा।

Read this also:ब्वारी की इंस्टा रील्स से परेशान व्यक्ति का गीत में छलका दर्द, मजे ले रहे लोग

सूरज निर्वाण के इस नए गीत की रचना सूरज के द्वारा ही की गई है जसमें उन्होंने खुद फ़ीचरिंग भी की है व उनका साथ Tanuja Diwan के द्वारा दिया गया है साथ इनके इस वीडियो गीत का फिल्मांकन Shashank Sharma के द्वारा किया गया है l वहीं, उनके इस गीत में Video Plunex Production के द्वारा बनाया गया है  l साथ ही आपको बता दें नए साल के शुरुआत में ही सूरज का एक गीत िलीज हुआ था जिसको दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार दिया गया था व अब उनका इसी कड़ी में ही दर्शकों के लिए एक और बेहतरीन गीत आने वाला है l 

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए। 

 

Exit mobile version