सूरज निर्वाण के नए लव सॉन्ग का टीजर आउट, यहां देखें

0
145

मशहूर तबला वादक सूरज निर्वाण के नए लव सॉन्ग का टीजर आउट हो गया है l जिसे उन्होंने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल के माधयम से दर्शकों के बीच जारी किया है l

यह भी पढ़े : जानिए गढ़वाल के इन पंचप्रयागों की मह्तवत्ता और इनसे जुड़ा गहरा रहस्य

जी हां आपको बता दें प्रसिद्ध तबला और दिल्ली घराना शैली (दिल्ली बाज) के वादक स्वर्गीय पंडित सुभाष निर्वान के पुत्र सूरज निर्वान के नए लव सॉन्ग मुलाकात (mulakat) का टीजर आउट हो गया है जिसे उनके द्वारा आज सुबह ही अपने ओफ्फ्सियल यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया है l वही बता दें आपको कि आपको इस लव सॉन्ग का ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा क्योंकि जल्द ही इस गीत को आप सभी के बीच जारी कर दिया जाएगा

यह भी पढ़े : नया कुमाउनी गीत रिलीज, शेखर-निकिता की जोड़ी ने जीता हजारों दर्शकों का दिल

सूरज निर्वाण के इस नए गीत की रचना सूरज के द्वारा ही की गई है जसमें उन्होंने खुद फ़ीचरिंग भी की है व उनका साथ Namrata Thakur के द्वारा दिया गया है साथ इनके इस वीडियो गीत का फिल्मांकन Sidhant Arora के द्वारा किया गया है l वही उनके इस गीत में Video Plunex Production के द्वारा बनाया गया है  l साथ ही आपको बता दें नए साल के शुरुआत में ही सूरज का एक गीत िलीज हुआ था जिसको दर्शकों द्वारा भरपूर प्यार दिया गया था व अब उनका इसी कड़ी में ही दर्शकों के लिए एक और बेहतरीन गीत आने वाला है l 

यहां देंखे टीजर – 

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए