उत्तराखंड के मल्टीटेलेंटेड म्यूजिशियन के नए कुमाऊंनी गीत ‘बुरांश बसंती ‘ के पोस्टर रिलीजिंग के बाद अब टीजर रिलीज हो गया है। इस गीत को रोहित भंडारी के ओफ्फिसियल यूट्यूब चैनल से दर्शकों के बीच लाया जाएगा। जिसको उन्होंने खुद सोशल मीडिया पर यह टीजर फैंस के साथ शेयर किया है l इस गीत में Mahesh kumar और Deepa pant की आवाज एक साथ सुनने को मिलेगी l
Santosh gaur के रचे इस बेहद प्यारे गीत के वीडियो में आपको भावना कांडपाल और तुषार आर्य एक साथ नजर आने वाले हैं, टीजर में दोनों के बीच बेहद लविंग एंड केयरिंग केमिस्ट्री दिख रही हैं, जो आपको झूमने पर मजबूर कर देगी, वीडियो में भावना पहाड़ी वेशभूषा में काफी खूबसूरत दिख रही हैं, गीत की छोटी सी झलक ने लोगों की एक्साइटमेंट और भी बड़ा दी है। अब देखना दिलचस्प होगा कि कई हिट देने के बाद यह जोड़ी इस बार दर्शकों पर अपना रंग किस तरह चढ़ाती है जिसे जानने के लिए आप सभी को बस थोड़ा इंतजार करना होगा l
हिलीवुड न्यूज़ से और भी बेहतर जुड़ने के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब कर लीजिए।