Bhama Meri और Dhol Damo जैसे कई गढ़वाली गीतों को लिखने वाले LB Shivam Bhatt की लेखनी से तैयार हर एक गाना आज उत्तराखंड के दर्शकों को खूब भाते हैं। क्योंकि उनका अंदाज ही अलग रहता है और जब भी उनका प्रोजेक्ट आता है तो धमाल मचा देता है। अब उनका हाल भी जारी हुए नए गीत के टीजर ने दर्शकों के रौंगटे खड़े कर दिए हैं और गीत को सुनने के लिए बेताबी बढ़ा दी है।
यह भी पढ़ें: 8 दिसंबर को होगी UKSSSC की यह लिखित परीक्षा।
अपने गीतों से हर किसी को मंत्रमुग्ध कर देने वाले LB Shivam Bhatt के गीत लोग खूब चाव से सुनते हैं। कभी उनके गीत सभी को झूमा देते हैं, तो कभी प्यार का एहसास करवाते हैं। लेकिन सोचिए जब बात संस्कृति और लोककथाओं की आए तो क्या हाल होगा ?
यह भी पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव में दिखेगी गढ़वाली फिल्म ‘ढोली’
दरअसल, Ularya Lok Dhun प्रॉडकशन के बैनर तले Darshan Farswan के नए गीत “Aachhri” का टीजर जारी हुआ है, जो कि 1 मिनट और 8 सेकंड का है। हालांकि इस टीजर यह साफ़ तो नहीं हो पाया की नया प्रोजेक्ट कैसा है लेकिन म्यूजिक की हल्की सी खनक ने ये जरूर साफ़ कर दिया है कि जो भी होगा दर्शकों की टॉप प्लेलिस्ट में जरूर शामिल होगा। जिसका संगीत Sushant Mohan के द्वारा बनाया गया है। वहीं बता दें, इस “Aachhri” गीत के रचयिता आप सभी के चहिते LB Shivam Bhatt हैं। Shivam Bhatt के गीतों की खासियत यह रहती है कि, इनके गीत हर उम्र के दर्शकों को कनेक्ट करते हैं। शिवम के लिखे हर गीत बेहद अनोखे, बेहतरीन और सुनने लायक होते हैं, जो हर तरह के दर्शकों को बनाए रखने का अच्छा जरिया है। इनके लिखे हर गीत को लोग खूब पसंद करते हैं ऐंसे मे चंद गीतों को सर्वश्रेष्ठ कहना नांइसाफी है। उनके हर गीतों मे आपको उम्दा विचार देखने को मिलेगा, जो बेहद आकर्षित भी होता है। बता दें, इस आने वाले गीत को Arvind Semwal के डायरेक्शन में तैयार किया गया है।