गुंजन डंगवाल के नए गीत का टीजर हुआ आउट, आवाज सुन भावुक हुए फैंस

0
522
उत्तराखंड की उभरती हुई गायिका Anjali kharre अपनी मेलोडी आवाज से दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना रही हैं।  इन दिनों अंजलि अपने नए नए गीतों को  लेकर चर्चित चेहरा बन चुकी हैं, उनके हर गीत दर्शकों को खूब पसंद आ रहें है, और अब इस कड़ी इनके नए गीत ‘Chandramukhi का टीजर आउट हो गया है l जिसको देख फैंस खुसी से झूम रहें है l

यह भी पढ़ें: ममता आर्या और राकेश की आवाज में इस गीत को लोग कर रहे पसंद, वीडियो हो रहा वायरल

आपको बता दें आप सभी की चाहिती गायिका अंजलि खरे आप सभी के लिए नया गीत लेकर आ रही है जिनका टीजर उन्होंने MGV DIGITAL यूट्यूब चैनल के माधयम से दर्शकों के बीच जारी कर दिया है उनके इस नए गीत में दूसरी  मनमोहक आवाज उत्तराखंड के सितारे स्वर्गीय गुंजन डंगवाल की है। बता दें, संगीत जगत में गीत तो कई रिलीज होते है लेकिन श्रोताओं के दिलों में जगह बना पाए ऐसा तो सभी के बस का नहीं होता कुछ ही लोग होते है जिनकी आवाज और संगीत नींद में भी कानों में सुनाई देता है और ऐसा ही एक नाम उत्तराखंड संगीत जगत में गुंजन डंगवाल का था जिनके संगीत की धुन उनके न होने के बाद भी उनके श्रोताओं के कानों में बजती है और अब एक बार दर्शकों के कानों में गुंजन की आवाज का बजना दर्शकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं है।

यह भी पढ़ें: शादियों के सीजन के बीच धमाकेदार गीत रिलीज, 1 दिन में हजारों व्यूज पार

दरअसल बता दें, Kailash Dangwal ने इस गीत के बारे में एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा कि “गुंजन के मनोभावों के साथ बहुत जिया हूं। हर्षी का आभार कि उसने बताया गुंजन भाई ने इस गाने की डमी कर रखी है। 8 दिसंबर 2023 को उसी डमी के सहारे गुंजन के इस गीत को आपके सम्मुख रखुँगा। यू ट्यूब चैनल MGV DIGITAL पर। डमी song पर अश्वजीत ने मेहनत की है। उन सभी लोगों का आभार जो मुझे हिम्मत दे रहे हैं। अरुण फरासी से उम्मीद है की वो वीडियो में उम्मीद के मुताबिक ही काम करेंगे। सिर्फ तीन दिन का समय दिया है उनको वीडियो तैयार करने के लिए। अनिल रतूड़ी का आभार कि उन्होंने गीत लिखा”

यहां देखें =

हिलीवुड जगत स जुड़ी अन्य खबरों के लिए बने रहे हमारे यूट्यूब चैनल के साथ