दीपा नगरकोटी के नए कुमाऊंनी गीत ‘mohani‘ के पोस्टर रिलीजिंग के बाद अब टीजर रिलीज हो गया है, इस गीत को गायिका दीपा नगरकोटी के ओफ्फिसियल यूट्यूब चैनल से दर्शकों के बीच लाया जाएगा, गायिका ने खुद सोशल मीडिया पर यह टीजर फैंस के साथ शेयर किया है l इस गीत में मोतिमा फेम रहे दर्शन फर्स्वाण और दीपा नगरकोटी की आवाज एक साथ सुनने को मिलेगी l
इस बेहद प्यारे गीत के वीडियो में आपको भावना कांडपाल और विषु रौतेला एक साथ नजर आने वाले हैं, टीजर में दोनों के बीच बेहद प्रॉमिसिंग केमिस्ट्री दिख रही हैं, जो आपको झूमने पर मजबूर कर देगी, वीडियो में भावना पहाड़ी वेशभूषा में काफी खूबसूरत दिख रही हैं, गीत की छोटी सी झलक ने लोगों की एक्साइटमेंट और भी बड़ा दी है, देखना दिलचस्प होगा, कई हिट देने के बाद यह जोड़ी इस बार दर्शकों पर अपना रंग किस तरह चढ़ाती है जिसे जानने के लिए आप सभी को बस थोड़ा इंतजार करना होगा l
हिलीवुड न्यूज़ से और भी बेहतर जुड़ने के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब कर लीजिए।