लोगों पर चला तनु गहलोत के नए म्यूजिक वीडियो Dhua Uthe का जादू, बवाल है सॉन्ग

0
लोगों पर चला तनु गहलोत के नए म्यूजिक वीडियो Dhua Uthe का जादू, बवाल है सॉन्ग

हरियाणवी गाने सुनना तो आज सभी को पसंद आता है, आज हरियाणवी गाने का क्रेज सिर्फ हरियाणा में ही नहीं बल्कि हर जगह लोगों के दिलों में छा रहा है, आए दिन हरियाणवी के ढेरों नए नए एल्बम गाने रिलीज होते रहते हैं और रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा जाते हैं, इसी कड़ी अब Hardik Studio जो हर भाषा के गीतों का स्वाद आप सभी को समय समय दे जाता है, इस बार प्रोडक्शन ने नया हरियाणवी गाना Dhua Uthe रिलीज किया है, जो कि काफी जबरदस्त है.

यह भी पढ़ें: इंदर आर्या के नाम हुआ एक और रिकॉर्ड, महज इतने दिनों में मिलियन पार पहुंचा उनका यह गीत

Hardik Studio से आज ही रिलीज हुआ Dhua Uthe सॉन्ग रिलीजिंग के बाद से ही सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा सपना चौधरी का हिट हरियाणवी सॉन्ग गजबन पानी ले चले से मिलता जुलता यह सॉन्ग भी लोगों के दिल को  ख़ूब लुभा रहा है और लोग गाने पर जमकर रिल्स बनाकर कर अपना प्यार दिखा रहे हैं, गाने में कलाकारों की केमिस्ट्री देखने लायक़ है जो दर्शकों को काफ़ी पसंद आ रही है.

यह भी पढ़ें: नथुली और गलोबंद पहनने की मची होड़,अब शहरी छोरियां भी चली पहाड़ की ओर

इस गाने को Tanu Gahlout ने लिखा है, जिसे आवाज भी उन्होंने दी है, जिसकी मिक्सिंग मास्टरिंग रोहित भंडारी ने की है, गाने में R D Parmar & Tanisha Kashyap एक्टिंग करते हुए नजर आए, वीडियो में तनिषा बेहद खूबसूरत लग रही हैं, क्योंकि उन्होंने इस गाने में इतना सुंदर लहंगा पहना है कि उनसे नजर हटाना जरा मुशिकल हो सकता है, R D Parmar की इस एक नंबर डायरेक्शन की हर कोई तारीफ कर रहा है, सिनेमैटोग्राफी से लेकर एडिटिंग वर्क Aman Pokhriyal ने किया वा प्रोड्यूस Jas Panwar द्वारा किया गया है.

यह भी पढ़ें: मिलियन क्लब को पार करेगा किशन महिपाल का घुघुती पार्ट-2 , सैकड़ों के हिसाब से गीत वायरल

गाने को सुनकर यूजर भी जमकर इस पर प्रतिक्रिया दे रहे हैं और गाने की खूब तारीफ कर रहे हैं, हरियाणवी म्यूजिक इंडस्ट्री के ऐसे कई गाने हैं, जो की तुरंत जमकर वायरल होने लगते है, वायरल हो रहे उन ढेरों वीडियो में से यह एक वीडियो यह भी शामिल हो गया है, और बिना हरियाणवी गानों के तो शादी-ब्याह का मजा जैसे अधूरा सा लगता है, तो अगर आपको भी हरिणयावी सॉन्ग का शौक है तो यह गाना सिर्फ आपके लिए है जिसे सुनकर आपके अंदर का डांस फूटफूट कर बाहर निकलने वाला है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version