तानिया राणा अपनी गायिकी से जीत रही श्रोताओं का दिल, गीत रिलीज़ होते ही वायरल

0
217
उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। संगीत जगत में आए दिन नए कलाकार अपनी कला से दर्शकों के बीच अपनी छाप छोड़ जाते हैं। कहते हैं, कला किसी उम्र की मोहताज नहीं होती बस अपने हुनर को सही दिशा में लगाने की देर होती है। ठीक उसी प्रकार उत्तराखंडी संगीत जगत में इन दिनों Manoj Gusain और Taniya Rana अपनी गायिकी से श्रोताओं के बीच चर्चा का विषय बने हुए हैं। 

यह भी पढ़ें: सूर्यपाल श्रीवाण का नया गीत ‘पिंगलु शरारा’ रिलीज, अभिनय की जमकर तारीफ

कई हिट गीतों से श्रोताओं के बीच अपनी गायिकी का जादू बिखेरने वाली Taniya Rana और Manoj Gusain का नया गीत “Saruli Kumaini” रिलीज़ हो गया है। Yamunotri Films के यूट्यूब चैनल के बैनर तले प्रमोशनल वीडियो फॉर्मेट में इस गीत को रिलीज़ किया गया है।

यह भी पढ़ें: बैकुंठ चतुर्दशी मेले में अमित सागर को रेखा ने बांधा समा

मनोज गुंसाई के लिखे इस गीत को Rajveer Gusain ने संगीत से सजाया है। प्रमोशनल वीडियो में दोनों गायक अपनी गायकी का आंनद लेते हुए नजर आए है, जो गीत को कहीं न कहीं सुंदर अभिनय का स्वरूप दे रहा है। वहीं गाने का फिल्मांकन और संपादन Gaurav Kaushal के साथ Rajveer Gusain ने किया है।

यहां देखें –

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।