उत्तराखंड में टैलेंट कमी नहीं इस बात को खासकर यहां का युवा वर्ग समय समय पर सभी के सामने लाता है, उत्तराखंड संगीत जगत की बात करें तो यहां आए दिन कोई ना कोई युवा कलाकार अपनी कला से सभी को खुश कर जाते हैं, ऐसा ही कुछ देखने को मिला Ginjyali Films के यूट्यूब चैनल पर जहां युवा गायक Mohit Butola ने अपनी आवाज से सभी को झूमने पर मजबूर कर दिया है.
यह भी पढ़ें: तेजी से वायरल हो रहा संदीप सोनू का नया गीत, लाखों बार देखा गया वीडियो
उत्तराखंड संगीत जगत में आए दिन रिलीज हो रहे गीतों में अधिकतर गीतों में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका देखी जाती है, ऐसा ही एक चेहरा इन दिनों खूब प्यार बटोर रहा है, यहां बात हो रही युवा गायक मोहित बूटोला की जिन्होंने अपने नए गीत से उत्तराखंड के दर्शकों के बीच अपनी आवाज का जादू बिखेरा, Ginjyali Films से उनके इस नए गीत को रिलीज किया गया है, जिसका टाइटल Rotela Rudrapriyag रखा गया है.
यह भी पढ़ें: मोमो पर राज सावन और सीमा की जबरदस्त जुगलबंदी देख फैंस को आया स्वाद
Mohit Butola की आवाज में आए इस गीत को सुमित गुसांई के संगीत ने गजब का रंग रूप दिया, तो वहीं पप्पू रावत और विपिन रावत द्वारा इसे प्रोड्यूस किया गया है, गीत को प्रमोशन वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें मोहित अपने गीत का भरपूर आनंद लेते दिखे, दर्शकों से उनके इस गीत को गजब का प्यार मिल रहा है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।