पति के अंतरंग दृश्यों को लेकर ताहिरा कश्यप ने की ये टिप्पणी

0

Tahira Kashyap

मौजूदा दौर के सबसे सफल अभिनेता आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurana) की पत्नी ताहिरा कश्यप (Tahira Kashyap) ने अपने मन की बात शेयर की है. लेखिका, फिल्म-निर्माता और कैंसर से जंग जीत चुकीं ताहिरा ने पहली बार अपने पति के अंतरंग दृश्यों को लेकर टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि अपनी पति को जब उन्होंने अभिनेत्री यामी गौतम (Yami Gautam) के साथ अंतरंग सीन्स में देखा तो उन्हें असुरक्षा की भावना ने घेर लिया. हालांकि उनका कहना है कि उन्होंने इस एहसास से उबरना सीख लिया है.

‘बिग बॉस’ में रश्मि देसाई के मुंहबोले भाई का हुआ खुलासा, अफेयर की ख़बरें आई सामने

ताहिरा ने कहा कि जब उन्होंने ‘विकी डोनर’ में आयुष्मान और यामी गौतम के बीच अंतरंग दृश्य को देखा था तब उन्हें असुरक्षा की भावना ने घेर लिया था.

प्रियंका ने किया कुछ ऐसा कि शाहरुख़ और सलमान भी रह गए पीछे

अपनी खुद की पहचान के बारे में ताहिरा कहती हैं, ‘मैं आयुष्मान को 18 सालों से जानती हूं और आयुष्मान की पत्नी कहे जाने पर मुझे गर्व महसूस होता है. जहां तक बात मेरे खुद की पहचान की है, तो दुनिया मेरी आत्मस्वीकृति के संदेश के प्रति वाकई में ग्रहणशील रही है. मैं जो हूं, मेरी खुद की उपस्थिति, राय और अस्तित्व को लोगों ने स्वीकारना शुरू कर दिया है.’

गढ़वाली गानों को देख्नने के लिए यहां क्लिक करें

Exit mobile version