लगभग दो दशकों से भी अधिक समय से उत्तराखंड के गीतों को अपनी मधुर आवाज से सजाने वाली उत्तराखंड की स्वरकोकिला मीना राणा हर बार अपनी आवाज का जादू बिखेर देती हैं,आए दिन इनके गीत रिलीज़ होते रहते हैं चाहे सह गायक कोई भी हो मीना राणा अपनी आवाज से सबको मन्त्रमुग्ध कर ही देती हैं,इनके हिट गीतों की लम्बी लिस्ट है जो सदाबहार गीत बन चुके हैं,आज ही नया गीत रिलीज़ हुआ है उसके बारे में आपको विस्तार से बताते हैं।
पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड स्टार प्रीमियर लीग(USPL)सीजन 3 होगा भव्य,मुख्यमंत्री धामी ने किया पोस्टर लॉन्च।
उत्तराखंड संगीत जगत में तेजी से उभरते म्यूजिक प्रोडक्शन सारंग फिल्मस के बैनर तले ‘त्वेमा लगे जिया’ म्यूजिक वीडियो रिलीज़ हुआ है,जिसमें मीना राणा और गोविन्द राणा ने आवाज दी है,इस गीत की रचना गोविन्द राणा ने ही की है और इसमें संगीत संजय कुमोला ने दिया है,वीडियो में मनीष कुमार और कामाक्षी बौराई मुख्य भूमिका में हैं,सारंग फिल्म्स के निर्माता धर्मेंद्र नेगी बबलू ने फिल्मांकन और निर्देशन का जिम्मा खुद ही संभाला है और वीडियो का संपादन सुरेंद्र बिष्ट ने किया है।
पढ़ें यह खबर: दुखती रग छेड़ता ये गीत बना चर्चा का विषय,युवाओं को अब नेपाल का सहारा।
सारंग फिल्म्स लगातार उत्तराखंड म्यूजिक इंडस्ट्री को बेहतरीन प्रोजेक्ट दे रहा है,कोक स्टूडियो फेम कमला देवी का चनारा बौजी गीत 1.5 मिलियन व्यूज बटोर चुका है और इनके प्रोडक्शन से लगातार गढ़वाली और कुमाउनी गीत रिलीज़ होते रहते हैं,धर्मेंद्र नेगी बबलू खुद एक गायक हैं और संगीत की अच्छी समझ रखते हैं नए कलाकारों को अपने प्रोडक्शन से लॉन्च कर वो नए टैलेंट को तराश रहे हैं,जिससे दूर-दराज में रहने वाले अच्छे कलाकारों को एक मंच मिल रहा है।
पढ़ें यह खबर: उत्तराखंड की फिल्मों को नहीं मिलते दर्शक,फिल्म इंडस्ट्री के लिए बड़ा संकट।
त्वेमा लेगी जिया एक खूबसूरत लव सॉन्ग है जिसमें दोनों ही कलाकार शानदार नजर आए,दोनों ही कैमरे के सामने नए हैं लेकिन दोनों ने ही गीत को बेहतर बनाने की भरपूर कोशिश की है,जो दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है,मीना राणा और गोविन्द राणा की आवाज को संगीतकार संजय कुमोला ने बेहतरीन संगीत दिया है।
आप भी देखिए ये वीडियो:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी खबरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।