सूर्यापाल का एक बार फिर धमाका, हर्षू-योगिता की दमदार जोड़ी में रिलीज किया नया गीत तेरी पायल

0
312
सूर्यापाल का एक बार फिर धमाका, हर्षू-योगिता की दमदार जोड़ी में रिलीज किया नया गीत तेरी पायल

उत्तराखँड के युवा गायक सूर्यपाल श्रीवाण का नया गीत रिलीज हो गया है, गीत का शीर्षक ‘तेरी पायल’ रखा गया है, गीत में Harshu Bisht के साथ Yogita Rawat की जोड़ी ने जलवे बिखेरे आपको देखने को मिलेंगे.

यह भी पढ़ें: नया गीत ‘कनू फ़ोन होएगी तेरु’ हुआ रिलीज, शिवानी के ड्रामे देख दर्शकों को आया मजा

कई सुपरहिट गीत देने वाले सूर्यपाल श्रीवाण ने एक बार फिर अपना नया धमाकेदार गीत आप सभी के बीच जारी कर दिया है, उनके नए गाने का नाम Teri Payal है, जिसे Hardik Films के यूट्यूब चैनल से दर्शकों के बीच लाया गया है, रिलीज होते ही यह गीत दर्शकों के बीच धमाल मचा रहा है, अब तक इस गीत को 6 हजार से ज्यादा बार देखा गया है, गीत की लोकप्रियता का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि मिन्टों में इस गीत के व्यूज रिकॉर्ड तोड़ बढ़ोत्तरी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें: सीमा पंगरियाल का नया गीत रिलीज, व्यूज का तोड़े जा रहा आकड़ा

गाने को लोग खूब प्यार दें रहे हैं. गाने में Yogita और Harshu की केमेस्ट्री गजब की है. वीडियो में Harshu थोड़े रोमांटिक अंदाज में दिखाई दे रहे हैं, जबकि Yogita सूट सलवार में काफी खूबसूरत लग रही हैं, पूरे वीडियो मे हर्षू योगिता की पायल के साथ उनकी खूबसूरती पर कयाल हुए पड़े हैं, कलाकारों की इस जोड़ी को भले ही पहली बार स्क्रीन पे साथ देखा हो लेकिन इस जोड़ी ने पहली बार में ही दर्शकों को अपने जबरदस्त अभिनय का अच्छा स्वाद दे दिया है.

यह भी पढ़ें: मंजू नौटियाल की आवाज में जादू चला रहा नया गीत ‘हसरू भेना’

सूर्यापाल के गाए इस गीत को Shailendra Shailu द्वारा संगीत ने डीजे पैटर्न दिया, जिसने गीत को अलग अंदाज दिया, सूर्यापाल की बात करें तो उन्होंने इंडस्ट्री को कई ऐसे गाने दिए हैं जिन पर मिलियन की संख्या में व्यूज हैं, आज भी शादी-ब्याह के गानों की प्ले लिस्ट में उनके गीत शामिल रहते हैं, वहीं उनके इस नए गीत को भी दर्शकों से जमकर प्यार मिल रहा है, जिसकी मिक्सिंग मास्टरिंग Dileep Anjwal ने की है, Ajay Bharti  की डायरेक्शन में इस पूरे गीत को तैयार किया गया है, गायिकी के साथ इस गीत में सूर्यापाल ने फिल्मांकन में भी अपना योगदान दिया, तो वहीं जस पंवार द्वारा इस गीत को प्रोड्यूस किया गया है.

पूरे गीत का आनंद लेने के लिए यहां क्लिक करें:

हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए