उत्तराखंड के युवा गायक सूर्यपाल श्रीवाण के सुपरहिट गीत रथी छल का पार्ट 2 का वीडियो गीत रिलीज हो गया है, जिसको Surya R Creations के यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है l वीडियो में उत्तराखंड उभरते हुए कलाकार नजर आ रहे है ।
यह भी पढ़े : नया गढ़वाली गीत ‘अर्जुन की ब्वे’ रिलीज, शराबी के किरदार में पन्नू ने जीता दिल
आपको बता दें की सूर्यपाल श्रीवाण के सुपरहिट गीत रथी छल से तो आप भली भांति वाकिफ ही है जिसने साल 2019 में लाखों दर्शकों का दिल जीता था, और उत्तराखंड के हर एक कोने में अपना धमाल मचाया था l अब दर्शकों के इसी प्यार को देखते हुए सूर्यपाल श्रीवाण ने इस गीत का पार्ट-2 रिलीज किया है जिसकी रिलीजिंग के बाद से ही अंदाजा लगाया जा सकता है की पार्ट-1 ने 3 मिलियन का आकड़ा पार कर गया था तो पार्ट-2 भी कुछ ऐसा ही कमाल करने वाला है l
यह भी पढ़े : शुभ का नहीं लग रहा आयुषी के बिना जी, फिर हुआ यह
उत्तराखंड के ग्रामीण परिवेश में आज भी कई किस्से कहानियां प्रचलित हैं जिनसे प्रतीत होता है कि कभी न कभी इन्हीं पहाड़ियों में ऐसा कुछ न कुछ हुआ होगा जिससे किसी के शरीर को किसी आकाशीय शक्ति ने हर लिया हो इसी को छल कहते हैं,जीतू बगड्वाल की कहानी तो आप सबने सुनी होगी जिसमें जीतू भड़ के रूप से स्वर्ग की अप्सराएं भी मोहित हो गई थी, और जीतू बगड़वाल को हर ले गई थी। वही सूर्यपाल श्रीवाण ने अपने गीत रथी छल में कुछ ऐसी कहानी बताई थी की जिसमें कहा गया था कि चिटमिला कपडा नी लाणु ,दांगडयों का रथ चलला ,अर्थात जेठ की दुपहरी में रंग बिरंगे कपडे पहनकर पहाड़ियों की सैर पर नहीं निकलना कहीं आपको भी कोई वश में न कर लें ऐसी और कुछ ऐसा ही शब्दों के हेर फेर में लिखा गया पार्ट-2 हैं जिसका मोटिव भी वही है की रंग बिरंगे कपड़े ना पहनंना l
यह भी पढ़े : ईगास-बग्वाल पर रिलीज हुआ ‘मंगसीर बग़्वाल’ गीत, दर्शकों को पसंद आया ये तोहफा
बात करें इस नए गीत की तो इस गीत में तो जबरदस्त अभिनय दिखाने वाले उत्तराखंड के उभरते हुए कलाकार Abhishek Gusain और Poonam Singh की जोड़ी को देखा गया है जिन्होंने वाकय में गीत में अपने शानदार अभिनय से गीत में दर्शकों की वाह वाही के रथ चला दिए है l साथ ही आपको यह भी बता दें की सूर्यपाल के इस गीत को Shailendra Shailu ने अपने शानदार म्यूजिक से सजाया है l
यहां सुने पूरा गीत
आप भी यूट्यूब पर रथी छल वीडियो का आनंद ले सकते हैं सभी ख़बरों के लिए हिलीवुड न्यूज़ को सब्सक्राइब करें।