सूर्यपाल श्रीवाण का नया गीत ‘पिंगलु शरारा’ रिलीज, अभिनय की जमकर तारीफ

0
248
उत्तराखंड संगीत जगत में सूर्यापाल श्रीवाण ने नया धमाका करते हुए नया गीत रिलीज कर दिया है, Pinglu Sharara नाम से इसका टाइटल रखा गया है, गाने ने रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है, ये गाना खूब वायरल हो रहा है इस गाने में एक्ट्रेस Harshita Kohli की खूबसूरती के साथ उनके शरारा ने भी  फैंस का दिल जीत लिया है, वा एक्टर Subham Arya ने खूब एंटरटेनमेंट किया तो वहीं इसका म्यूजिक सभी को काफी पसंद आ रहा है। 

यह भी पढ़ें: रोहित भंडारी के नए गीत का टीजर हुआ आउट, म्यूजिक ने जीता दिल

सूर्यापाल श्रीवाण जिन्होंने हिलीवुड इंडस्ट्री में बहुत कम समय में अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है, उनके गाने यूट्यूब पर काफी दिनों तक ट्रेंड करते हैं, आलम ये है कि उनके प्रशंसक भी उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं और ठीक वैसे ही वो उन्हें एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, ऐसे में अब सूर्यापाल का नया धामकेदार गाना Pinglu Sharara रिलीज हो गया है। इस गाने को उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से ही जारी किया गया है जिसने रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है।

यह भी पढ़ें: जागर सम्राट बने सूर्यपाल श्रीवाण, झूम उठे दर्शक

गाने का लेकर सबसे खास बात है कि गाने को लिखने के साथ ही गाने का फिल्मांकन Suryapal Shriwan ने किया है, जिसमें मोती शाह के दिए म्यूजिक ने एकतरफा जादू गाने में डाला है। जिसकी मिक्सिंग मास्ट्ररिंग Sagar Sharma द्वारा किया गया है। मजेदार कॉन्सेप्ट पर तैयार इसकी वीडियो में आपको एक्ट्रेस की भूमिका में Harshita Kohli के साथ  Subham Arya का जबरदस्त एक्ट देखने को मिलेगा, दोनों कलाकारों ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से ऑडियंश को  दीवाना बनाया है। वहीं आपको बता दें अपनी आवाज से सूर्यपाल ने इस गाने में चार चांद लगाए ही हैं, लेकिन इसमें Vijay Bharti की डायरेक्शन भी काबिले तारीफ रही है, जिसे Reshma Shriwan द्वारा प्रोड्यूस किया गया है।

यहां सुने =

 

हिलीवुड न्यूज़ से और भी बेहतर जुड़ने के लिए यूट्यूब पर Hillywood News को सब्सक्राइब कर लीजिए।