हार्दिक फिल्म्स के बैनर तले बना वीडियो गीत ‘भामू देय’ (Bhamu Dey) यूट्यूब पर रिलीज़ हो चुका है,गीत के बोल दर्शकों को बहुत भा रहे हैं,गीत को उत्तराखंड के जाने माने संगीतकार सूर्यपाल श्रीवाण ने आवाज दी है,और वीडियो में Subham Arya & Pinki Naithani स्क्रीन पर प्रेम के रंग बिखरते नजर आए।
यह भी पढ़े : गीताराम कंसवाल और मीना राणा की जुगलबंदी बनी दर्शकों की पसंद
उत्तराखंड के गीत संगीत में कई प्रकार के गीत बने हैं,जो दर्शकों को खूब पसंद आते हैं,अब नया गीत भामू देय (Bhamu Dey) एक और गीत श्रोताओं की प्ले लिस्ट में शामिल हो चुका है,इस गीत के बोल बहुत ही शानदार हैं और बहुत ही अलग है जो कि सूर्यपाल श्रीवाण(surypal shirvan ) के द्वारा लिखे गए हैं जो ठेठ गढ़वाली शब्दों की माला में पिरोए गए हैं,गीत का एक एक शब्द गीतकार की रचनात्मक शैली को दर्शाता है। वही गीत को अपने लाजवाब संगीत से शैलेन्द्र शैलू Shailendra Shailu ने सजाया है l
यह भी पढ़े : पर्सनैलिटी में बॉलीवुड एक्टर को मात देते हैं संजू सिलोड़ी, देखें तस्वीरें।
बात की जाए स्टारकास्ट की तो वीडियो में Subham Arya & Pinki Naithani नजर आई,दोनों की जोड़ी स्क्रीन पर शानदार नजर आई,दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया और एक खूबसूरत कहानी स्क्रीन पर चलती नजर आई, दोनों कलाकार प्रतिभा के धनी हैं, जिन्होंने अपने बेहतरीन अभिनय से दर्शकों का दिल जीता है और दर्शकों को गीत में आखिर तक बनाए रखा है l
यह भी पढ़े : अंकिता भंडारी की याद दिलाता यह गीत, जिसे सुन भावुक हुए दर्शक
बात करें नए गीत ‘भामू देय’ (Bhamu Dey) वीडियो की तो गीत में Mix Master Dileep Anjwal के द्वारा संभाला गया है जबकि वीडियों के Director Vijay Bharti रहें है, और गीत के Producer : Jas Panwar रहें है l वही बात करें गीत की तो रिलीजिंग के बाद से ही दर्शकों का जबरदस्त रिस्पांस देखने को मिल रहा है और लगातार कमेंट बॉक्स में दर्शकों की प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही है, और बहुत ही कम समय में गीत ने अच्छे व्यूज बटोर लिए है l
यहां सुने पूरा गीत
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।