सूर्यापाल श्रीवाण ने किया नया धमाका, रिलीज होते ही तहलका मचा रहा गीत

0

उत्तराखंड संगीत जगत में सूर्यापाल श्रीवाण ने नया धमाका करते हुए नया गीत रिलीज कर दिया है, Cute नाम से इसका टाइटल रखा गया है, गाने ने रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है, ये गाना खूब वायरल हो रहा है इस गाने में एक्ट्रेस xwegi Sharma, Deepika Rawat की खूबसूरती ने फैंस का दिल जीत लिया है, वा एक्टर Subham Arya ने खूब एंटरटेनमेंट किया तो वहीं इसका म्यूजिक सभी को काफी पसंद आ रहा है.

यह भी पढ़ें: गढ़वाली फीचर फिल्म पधनी जी देखने उमड़ी भीड़, जानिए क्या था खास

सूर्यापाल श्रीवाण जिन्होंने हिलीवुड इंडस्ट्री में बहुत कम समय में अच्छा मुकाम हासिल कर लिया है, उनके गाने यूट्यूब पर काफी दिनों तक ट्रेंड करते हैं, आलम ये है कि उनके प्रशंसक भी उनके गानों का बेसब्री से इंतजार करते हैं और ठीक वैसे ही वो उन्हें एंटरटेन करने में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं, ऐसे में अब सूर्यापाल का नया धामकेदार गाना Cute रिलीज हो गया है, जिसे उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से ही जारी किया गया है, जिसने रिलीज होने के साथ ही धमाल मचाना शुरू कर दिया है.

यह भी पढ़ें: इंदर आर्या ने कही ‘हल्के में’ ना लेने की बात, इंटरनेट पर धर्राटे काट रहा वीडियो

गाने का लेकर सबसे खास बात है कि इसमें आपको उत्तराखंड के 1 नहीं बल्कि पूरे 3 मशहूर सिंगर्स की आवाज एक साथ सुनने को मिलेगी, जो वाकई काई धमाके से कम नहीं है, इनका यह गाना फुल इंटरटेनिंग है, गाने को लिखने के साथ कंपोजिशन वर्क Suryapal Shriwan ने किया है, जिसमें शैलेंद्र शैलू के दिए म्यूजिक के तो फिर क्या कहने, जिसकी मिक्सिंग मास्ट्ररिंग Dileep Anjwal द्वारा किया गया है.

यह भी पढ़ें: इस पहाड़ी बंदे का यह रैप सॉन्ग है बेहद बवाल, जिसे देख अच्छे-अच्छों के छोटे पसीने

मजेदार कॉन्सेप्ट पर तैयार इसकी वीडियो में आपको Xwegi Sharma, Deepika Rawat, Subham Arya का जबरदस्त एक्ट देखने को मिलेगा, दोनों एक्टर्स जिन्होंने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से ऑडियंश को अपनी अदाओं का दीवाना बनाया तो वहीं शुभम के एक्ट ने गाने का मजा दोगुना करने का काम किया है, वहीं आपको बता दें अपनी आवाज से सूर्यपाल ने इस गाने में चार चांद लगाए ही हैं, लेकिन इसमें उनकी डायरेक्शन भी काबिले तारीफ रही है, जिसे रेशमा वा आशवी श्रीवाण द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.

यहां देखें पूरा वीडियो:

उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।

Exit mobile version