उत्तराखंड के बहुचर्चित गायक सूर्यपाल श्रीवाण का नया गीत ‘एक झलक ‘ रिलीज हो गया है, कुछ दिन पहले ही रिलीज इस गीत के व्यूज में लगातार भारी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है और रीजन ठुम ठुमा देने वाले संगीत के साथ गायिका की मधुर आवाज भी रही है l
यह भी पढ़ें : मेहनती पहाड़ी व्यक्ति की पत्नी का वियोग दर्शाता है यह गाना
मधुर आवाज के धनी Suryapal Shriwan की आवाज में नया गीत ‘एक झलक (Ek jhalak)’ को हाल ही में जारी किया गया है, जिसे गायक ने सागर कृष्ण प्रोडक्शन (sagar krishna production) के (Youtube channel) चैनल के बैनर तले दर्शकों के बीच साझा किया है, जिसके बाद कमेंट बॉक्स में उनके फैंस के कमेंट की मानो आंधी सी आ गई हो, फैंस उनके इस गीत को लेकर काफी एक्साइटेड है , और इसका अंदाजा आप आज ही रिलीज हुए इस गीत के कमेंट बॉक्स पर देख कर लगा सकते हैं l
यह भी पढ़ें: प्रेमी युगल पर आधरित बेहद खूबसूरत पहाड़ी गीत हुआ रिलीज, देखिए वीडियो
सूर्यपाल श्रीवन के इस गीत को पसंद करने की वजह गायिकी में उत्तराखंड की सुरकोकिला मीना राणा कुमोला के द्वारा दिया गया साथ भी रहा है, जिसके चलते गीत में तगड़ा तड़का लगा है। हाल ही में जारी हुए नए गीत ‘‘एक झलक ’ के लिरिक्स लिखने के साथ ही इसको कम्पोस भी सूर्यपाल ने किया है। वहीं, शैलेंद्र शैलू ने इसे धांसू म्यूजिक देके इस गीत की रौनक बढ़ाई। और एक बार फिर सूर्यपाल श्रीवन अपने नए अंदाज से दर्शकों को झुमाने के लिए तैयार है l गीत को वीडियो फॉर्मेट में जारी किया गया है, जिसमें Ajay_Solanki के साथ Isha_Chetri मुख्य किरदार में नजर आई है।
यहां सुने =
हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।