उत्तराखंड के युवा गायक सूर्यपाल श्रीवाण का नया वीडियो गीत यूट्यूब पर रिलीज़ हुआ है,वीडियो में राम सिंह पंवार और कंचन भंडारी मुख्य भूमिका में नजर आए,कलाकारों की जबरदस्त एक्टिंग दर्शकों को काफी आकर्षित कर रही हैं।
यह भी पढ़े : नया जबरदस्त गढ़वाली गीत ‘नजर क्ये लाँदु’ रिलीज, गायिकी के कायल हुए श्रोता
सूर्यपाल श्रीवाण उत्तराखंड संगीत जगत को कई सुपरहिट गीत दे चुके हैं और श्रोता इनके गीतों पर जमकर थिरकते हैं हाल ही में सूर्यपाल श्रीवाण की आवाज में रिकॉर्ड गीत Dagbhairu यूट्यूब पर रिलीज़ किया गया है,वीडियो में राम सिंह पंवार और कंचन भंडारी को कास्ट किया गया है ,गीत को संगीत से युवा संगीतकार शैलेन्द्र शैलू ने सजाया है, व मिक्स मास्टरिंग Dileep Anjwal Ashwi के द्वारा किया गया है l वीडियो गीत में राम सिंह पंवार और कंचन का सहयोग हिमांशु, शालू और नीरज ने भरपूर दिया है और वीडियो को और भी शानदार बनाया है l
यह भी पढ़े : उत्तराखंड की इस बेटी ने व्हीलचेयर पर बैठकर जीते दो गोल्ड मेडल, हर कोई कर रहा सलाम
Dagbhairu गीत में मुख्य कलाकार अपनी समधन को यह कहते हुए नजर आ रहें है कि मुझ पर समधन का Dagbhairu लगा गया है और मैंने इस भेरो को भगाने की बहुत कोशिश कर ली है लेकिन कुछ नहीं हो रहा है आप आओ और इस भैरों को भगाओ जो आपकी कृपा से मुझ पर झपट गया है अब इस हैरतअंगेज बात पर समधन क्या करती है भेरो को भगाती है या फिर अपने समधी को युहीं तड़पता देखती है यह जानने के लिए आपको एक बार गीत को Suryapal Shriwan के ओफ्फ्सियल यूट्यूब चैनल के बैनर तले पूरा देखना पडेगा l गीत काफी मजेदार है और गीत के लिरिक्स तो वाकिए तारीफे काबिल है जिसके चलते गीत रिलीजिंग के बाद से ही लगातार सुर्खियां बटोरे जा रहा है l
यह भी पढ़े : ब्योली चैंछि वीडियो रिलीज़,Dk आर्य बन रहे युवाओं की पसंद।
वही बता दें सूर्यपाल श्रीवाण के इस नए गीत Dagbhairu को अभी तक हजारों दर्शक देख चुके है और अपना प्यार गीत पर लुटा चुके वही इस गीत को प्रोडूस Reshma Shriwan के द्वारा किया गया है l
यहां देखें गीत –
हिलीवुड न्यूज़ की सभी ख़बरें यूट्यूब पर भी देखिए।