खिड़ बड़ी ख्यट गीत के सफलता के बाद उत्तराखंड के चर्चित गायक सूर्यापाल श्रीवाण आप सभी को भक्तिमय रंग में रंगाने के लिए अपना नया भजन आपके बीच लेकर आए हैं, यह भजन उनके ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से दर्शकों के बीच लाया गाया है.
यह भी पढ़ें: गढ़वाल में हसीन वादियों की खूबसूरती बिखेर रहा है स्वर्ग का फूल, खूबसूरती का कोई जवाब नहीं
देवभूमि के नाम से पहचान रखने वाला उत्तराखंड राज्य जहां देवों का वास माना जाता है, यही वजह है कि यहां मंदिरों की संख्या अपार है लेकिन आज हम बात कर रहें है हुणेश्वर नागराजा की, जिनकी आराधना पर आधरित नया भजन रिलीज हुआ है, उत्तराखंड के बहुचर्चित गायक सूर्यापाल श्रीवाण की आवाज में इस भजन को सभी के बीच लाया गया है, जिसे उन्हीं के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से जारी किया गया है.
यह भी पढ़ें: प्रियंका की रंगीली पिछोड़ी ने मचाया तहलका, रिकॉर्डतोड़ व्यूज के साथ ट्रेंड कर रहा गीत
Vikash Basliyal ने हुणेश्वर नागराजा के इस भजन को लिखा है, इसमें निर्माता के रूप में भी उनकी भूमिका रही है, जिसका मंत्रमुग्ध कर देने वाला संगीत शैलेंद्र शैलू ने तैयार किया है वा गायिकी के साथ इस गीत की कंपोजिंग भी सूर्यापाल ने की है वा मिक्सिंग और मास्टरिंग Dileep Anjwal द्वारा की गई है, इसके वीडियो में सूर्यपाल द्वारा बहुत ही खूबसूरती से हुणेश्वर नागराजा के दर्शन करवाए गए हैं, जिसका फिल्मांकन एंव संपादन नवी बर्थवाल ने किया है, रेशमा श्रीवाण, आशवी श्रीवाण इसके प्रोड्यूसर रहे,बीते शुक्रवार को रिलीज हुए इस भजन को अब तक हजारों की संख्या में लोग देख वा सुन चुके हैं जो सिलसिला लगातार बना हुआ है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।