सुरेतू मामा फेम मंजू नौटियाल पर लगा धमकी देने का आरोप  

0
सुरेतू मामा फेम मंजू नौटियाल पर लगा धमकी देने का आरोप  

जौनसारी गीत सुरेतू मामा (suretu mama ) जिसे उत्तराखंड के हर कोने से भरपूर प्यार मिला, इस गीत ने उत्तराखंड़ी गायिका  मंजू नौटियाल (manju nautiyal ) के लाइफस्टाइल को बदला उनको एक पहचान दी, इस गीत के बदौलत उन्होंने इंडस्ट्री में खूब नाम कमाया लेकिन फिर ऐसा क्या हुआ जो अब इस गीत को लेकर मंजू पर आरोप लगाए जा रहे हैं, आपनी चहिती मंजू नौटियाल के बारे ऐसी खबर सुनकर आपको भी यकीन नहीं हो रहा होगा, तो चलिए अपने इस पोस्ट में आपको बताते हैं आखिर क्या है पूरा मामला

यह भी पढ़ें: मंजू नौटियाल के सुरेतु मामा गीत की उत्तराखंड में धूम,बटोरे लाखों व्यूज।

गत वर्ष अक्टूबर में रिलीज़ हुए गीत सुरेतू मामा ने अब तक यूट्यूब पर 12 मिलियन से अधिक व्यूज बटोर लिए हैं, उत्तराखंड में इस गीत ने खूब धमाल मचा रखा है, हर फक्शन में डीजे पर इस गीत की  डिमांड रहती है, यह कहना गलत नहीं होगा की इस गीत ने मंजू को एक ऐसा मौकाम दिया, जिसकी बदौलत आज उत्तराखंड के हर कोने से उनके गीतों को प्यार मिलता है, लेकिन इस गीत को लेकर अब मंजू की परेशानी बढ़ती नजर आ रही है.

यह भी पढ़ें: गजेंद्र राणा के नए गीत में हसीनाओं ने लूटी महफिल, खूबसूरती देख दिल हार बैठे फैंस

दअसल कविता रावत जिनके द्वारा कुछ दिन पहले ही सुरेतू मामा का पार्ट 2 रिलीज किया गया, वीडियो में मंजू और कविता एक साथ नजर आ रही हैं, गीत को दर्शक अपना अंधाधुध प्यार दे रही हैं, लेकिन इसी गीत को लेकर अब मंजू और कविता के बीच खट्टास पैदा हो  गई है.

यह भी पढ़ें: Uttarakhand Ki Maati गीत रिलीज, मां की ममता देख रो पड़े दर्शक

मामला पूर्ण तरह से तब सामने आया जब मंजू ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि KAVITA RAWAT मेरे ही क्षेत्र की है, कविता की आवाज सुनकर मुझे लगा की आज मेरा नाम बन चुका है, क्यों ना मैं कविता की इस कला को भी लोगों के सामने लाओं, जिसके बाद मैंने उनके चैनल पर कई गीत दिए, जिसकी मैंने कोई पैमेंट नहीं ली, मैंने हर समय उनका साथ दिया ताकि वो भी आगे बढ़ सके, लेकिन अब कविता ने ही मेरे साथ धोखाधड़ी की है, उन्होने बताया कि कविता ने जब मुझे अपना नया गीत सुरेतु मामा पर सुनाया तो मुझे वो काफी पसंद आया, लेकिन जब मैंने उनके गीत के नाम पर ऑपजक्शन किया तो मैनें उन्हें समझाया की पब्लिक डिमांड पर मैंने पहले से ही सुरेतू मामा 2 लिखा हुआ है, जिसको लेकर मैने उन पर नराजगी जताई थी, और बस इसी बात पर कविता ने लाइव आकर झूठ कहा की मैंने उस पर केस करने को लेकर धमकी दी है, जब्कि मेरी तरफ से ऐसा कुछ नहीं बोला गया है.

सुरेतू मामा पार्ट 2 मंजू नौटियाल की प्रस्तुति:

 

कविता रावत द्वारा रिलीज किया गीत सुरेतू न्यू :

 

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

Exit mobile version