यह भी पढे़ं: एक्ट्रेस Urvashi Rautela ने गुरू रंधावा के साथ वीडियो किया शेयर,जैकलीन ने किया कमेंट।
देशभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. हर कोई मद्द के लिए तरस रहे है. ऐसे में सोनू सूद (Sonu Sood) लगातार लोगों की मद्द कर रहे हैं. सोनू सूद इन दिनों सभी मद्दगारों के मसीहा बने हुए हैं. हालांकि सोनू लोगों की मद्द कर रहे हैं. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सुरेश रैना ने भी ट्विटर के जरिए मदद की गुहार लगाई. इसके अलावा एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने भी मद्द मांगी.
यह भी पढे़ं: Salman Khan ने दिया जैक्लीन को दिल,Dil De Diya सॉन्ग में जमी जबरदस्त कैमिस्ट्री।
जहां सुरेश रैना ने ट्वीट कर लिखा कि मेरठ में मेरी मौसी को बेहद जरूरी ऑक्सीजन सिलेंडर चाहिए. फेफड़ों में इंफेक्शन के चलते उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया है. जिस पर सोनू सूद ने उन्हें जवाब दिया था औऱ उन्होंने सोनू (Sonu Sood)को जवाब में ट्वीट कर मद्द के लिए शुक्रिया भी कहा.
Oxygen cylinder reaching in 10 mins bhai. ☑️@Karan_Gilhotra @SoodFoundation https://t.co/BQHCYZJYkV
— sonu sood (@SonuSood) May 6, 2021
यह भी पढे़ं: सिंगर Arijit Singh की मां अस्पताल में भर्ती,A-ब्लड ग्रुप के लिए मांगी मद्द।
वहीं नेहा धूपिया ने कहा कि उनकी किसी साथी को जल्द से जल्द रेमडेसिविर चाहिए थी. अगर मैं किसी की मद्द से इसे उपलब्ध करवा सकती थी तो वो सिर्फ सोनू सूद (Sonu Sood) थे. और सोनू ने उनकी मद्द भी की. उनकी संस्था ने एक औऱ कीमती जान और परिवार को बचा लिया. सरकार की लापरवाही औऱ दवाइयों के बाजार में उपलब्ध न होने से परेशान लोग मुंबई के आशिवारा इलाके में स्थित लोग सोनू सूद के घर के बाहर पहुंच गए थे. बता दें सोनू ने सभी की समस्याओं को सुनने के बाद सोनू ने अधिक से अधिक लोगों की मद्द करने का आश्वासन दिया. औऱ वो लगातार सोशल मीडिया पर भी लोगों की मद्द कर रहे हैं.
Got a call at an odd hr from Manju(a colleague )asking for #Remdisivir n if I could help thru contacts,the first person I could think of was @SonuSood ,sure enough he n @SoodFoundation did the needful. You made yet another man healthy n a family extremely happy .God bless ❤️
— Neha Dhupia (@NehaDhupia) May 4, 2021
यह भी पढ़ें: Rakhi Sawant को नहीं हो सकता कोरोना, सामने आई बड़ी वजह।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत से जुडी सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।