सूरज निर्वाण का सॉन्ग राम कृपा रिलीज, मंत्रमुग्ध कर रहे लिरिक्स

0
उभरते युवा गायक “Suraj Nirwan सूरज निर्वाण” के रचे नए गीत “Kar Kripa Mujhpe Mere Ram कर कृपा मुझपे मेरे राम” को सुनने के बाद से  फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हैं। और नए गीत की डिमांड कर रहें हैं। 

 

यह भी पढ़ें: अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लैंसडौन पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर

 

यह भी पढ़ें: इस लड़की को करनी है फ़ौजी से शादी, अब बेचारा आशिक हुआ….

गाने के दृश्य दिल छूने वाले हैं। जहां सूरज, एक भक्त के किरदार में काफी जंच रहे हैं। गाने के लिरिक्स को सुनने और वीडियो को देखने के बाद फैंस इस पर प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। एक यूजर ने कमेंट कर लिखा है, ‘डिवाइन लिरिक्स को सलाम।’ दूसरे ने लिखा है, ‘सॉन्ग के लिरिक्स दिल को छू लेने वाले हैं।’ वहीं, एक अन्य लिखते हैं, ‘यह गाना पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा।

यह भी पढ़ें: इस लड़की को करनी है फ़ौजी से शादी, अब बेचारा आशिक हुआ….

सॉन्ग दर्शकों को बहुत ज्यादा पसंद आया है और हर कोई इसकी तारीफ करते हुए दिखाई दे रहा है। वहीं आपको बता दें, इस नए गीत “Kar Kripa Mujhpe Mere Ram” के वीडियो का फिल्मांकन Sidhant Arora के द्वारा किया गया है, जबकि एडिट का वर्क Plunex Production के द्वारा संभाला गया है।

यहाँ सुने =

हिलीवुड न्यूज़ पर उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की ख़बरें देखिए हमारे यूट्यूब चैनल पर भी।

 

 

 

Exit mobile version