लम्बे अरसे से दर्शक करिश्मा शाह की आवाज सुनने के लिए बेताब थे लेकिन अब और इन्तजार नहीं करना पड़ेगा,जल्द ही दर्शकों को करिश्मा की आवाज में नया गीत सुनने को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: जौनसारी हिमाचली गीत झूठी हुआ रिलीज़ ! झलका बेवफाई का दर्द !
करिश्मा शाह लम्बे ब्रेक के बाद वापसी कर रहीं है और ये ब्रेक तो पूरे एक साल का रहा,तारा लागु रे के बाद करिश्मा ने किसी भी गढ़वाली गीत को आवाज नहीं दी,हालाँकि इस बीच करिश्मा सोशल मीडिया पर ही अपने दर्शकों का मनोरंजन करते नजर आई,हालाँकि इस बीच करिश्मा ने पंजाबी गीतों का एक मैशअप जरूर जारी किया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद भी किया।
यह भी पढ़ें: The voice india विजेता पवनदीप राजन उत्तराखंडी गीतों को दे रहे हैं आवाज !हाय तेरो मिजाता गीत रिलीज़ !
लेकिन अब ये इन्तजार ख़त्म होने वाला है करिश्मा का नया गीत सुर सुर बथों रिलीज़ होने वाला है जिसका पोस्टर रुहान भारद्वाज ने जारी किया है और उन्हीं के चैनल पर ये गीत रिलीज़ होगा,पोस्टर के फर्स्ट लुक में करिश्मा किसी परी से कम नहीं लग रही हैं जिससे दर्शक जरूर आकर्षित हुए हैं।इसे करिश्मा ने लिखा और कम्पोज किया है,इसमें संगीत रुहान भारद्वाज ने दिया है।
यह भी पढ़ें: गीताराम कंसवाल जल्द लेकर आ रहे हैं स्याली बोल भरुणा पार्ट 2 !तो थिरकने के लिए तैयार रहिए !
अब देखना ये होगा सुर सुर बथों वीडियो फॉर्मेट में रिलीज़ होता है या ऑडियो में ये तो आने वाले 30 अगस्त को ही पता लग पाएगा,आपको अगर नहीं पता तो बता दें बथों उत्तराखण्ड में हवा को कहते हैं और जब ये खेतों को चूमते हुए धीरे धीरे निकलती है तो तब इसे सुर सुरया बथों कहा जाता है।
यह भी पढ़ें: यूट्यूब पर छाई दून की नौनी प्रियंका महर,गेंदा फूल पहाड़ी वर्जन गा कर पहुंची बॉलीवुड
अब ये गीत बथों की ही तरह सुर सुरया चलता है या सरपट तूफ़ान जैसा भागता है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
देखिए पोस्टर: