शिल्की मेरी छा वीडियो में दिखेगा सुपरस्टार कास्ट का जलवा,टीजर हुआ रिलीज।

0
शिल्की मेरी छा वीडियो में दिखेगा सुपरस्टार कास्ट का जलवा,टीजर हुआ रिलीज।

UK music Junction के बैनर तले नया वीडियो गीत शिल्की मेरी छा (Shilki Meri Chha) का टीजर रिलीज हो गया है. इस गीत को उत्तराखंड के जाने-माने गायकों ने स्वर दिया है, वीडियो में भी पांच सुपरकास्ट का जलवा एक साथ देखने को मिलेगा.

यह भी पढ़ें: मधुली वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल,अजय संग नताशा की जोड़ी ने बांधा समा,देखें।

उत्तराखंड संगीत जगत के जाने-माने सुरीले आवाज के धनी गायकों की आवाज में नए गीत शिल्की मेरी छा का धमाका सुनने को मिलेगा, जी हां इस गीत को अनिल रतूड़ी, दीवान सिंह पंवार,सौरव मैठानी और संजय भंडारी ने स्वर दिए हैं. साथ ही रैप का तड़का राज टाइगर ने लगाया है. हाल ही में इस गीत का टीजर रिलीज हो गया है.

यह भी पढ़ें: बिगरैली बाँद वीडियो ने बटोरे लाखों व्यूज,अजय आइशा ने अभिनय से जीता दिल।

टीजर में लीड रोल में उत्तराखंड के चहेते कलाकार अजय सोलंकी, ओम तरोणी, अंकित रावत और निशांत उप्रेती के साथ अभिनेत्री नताशा शाह नजर आई, टीजर में सभी एक्टर नताशा को पाना चाहते हैं. हालांकि स्टोरी कॉन्सेप्ट पूरा वीडियो रिलीज होने के बाद ही पता चलेगा. वीडियो का फिल्मांकन नागेंद्र प्रसाद एवं निर्देशन राज टाइगर द्वारा किया गया है. UK music Junction  के निर्माता संदीप रतूड़ी (Sandeep Raturi) इस बार दर्शकों के लिए नया कॉन्सेप्ट लेकर आए हैं. टीजर को दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं, लेकिन देखना दिलचस्प होगा कि पूरा गीत दर्शकों की कितनी वाह-वाही लूट पाता है, फिलहाल दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा.

यह भी पढे़ं: घाघरी गीत बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद,गायिकी ने जीता दिल।

फिलहाल आप भी आनंद लीजिए शिल्की मेरी छा गीत का टीजर।

उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ से यूट्यूब पर जुड़ें। 

Exit mobile version