उत्तराखंड के युवा गायक सुनील थपलियाल (Sunil Thapliyal) की आवाज में आए गीत सुंदरी(Sundri) को दर्शक द्वारा काफी पसंद किया गया, बाडुली फिल्म्स(Baduli Films) के बैनर तले रिलीज हुए इस गीत को यूट्यूब पर अभी तक हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
यहं भी पढ़ें: काजल कु टिक्कू वीडियो बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद,जानिए क्या है खास।
बाडुली फिल्म्स के बैनर तले रिलीज हुए म्यूजिक वीडियो सुंदरी को हजारों दर्शकों ने पसंद मिल रहा है, इस गीत को उत्तराखंड के जाने-माने गायक सुनील थपलियाल ने आवाज दी है. इसे सागर शर्मा ने संगीत दिया है, छैला बाँद एल्बम से फेम में आए गायक सुनील थपलियाल ने उत्तराखंडी संगीत में कई सुपरहिट गीत दिए हैं, ठेठ पहाड़ी शब्दों से रचित इनके गीतों को दर्शक खूब पसंद करते हैं, डांसिंग गीतों को गाने के साथ ही सुनील ने धारी देवी भजन,कालीमठ की काली माँ,साणेश्वर जग्गी जैसे कई भक्ति गीत भी गाए हैं.
यह भी पढ़ें: धनराज संगीता की जुगलबंदी के कायल हुए श्रोता,लम्बी लटुलि गीत हुआ सुपरहिट।
सुंदरी वीडियो में नवीन बिष्ट एवं हर्षिता मुख्य भूमिका में नजर आए. दोनों के एक्सप्रेशन एवं डांस मूव्स बेहतरीन लग रहे हैं. इस जोड़ी को पहली बार इस वीडियो में देखा गया है, जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. इस गीत में नवीन हर्षिता की खूबसूरती की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. यह गीत काफी मजेदार लग रहा है.
बता दें वीडियो का फिल्माकंन कुबेर बिष्ट एवं संपादन का काम आशु राणा द्वारा किया गया है. वीडियो का निर्देशन सूरज नयाल द्वारा किया गया है, वीडियो का फिल्मांकन औऱ निर्देशन बेहतरीन तरीके से किया गया है.
यह भी पढ़ें: काजल कु टिक्कू वीडियो बन रहा है लाखों दर्शकों की पसंद,जानिए क्या है खास।
लीजिए आप भी आनंद लीजिए इस गीत का।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।