उत्तराखंड के युवा गायक सुनील थपलियाल (Sunil Thapliyal) की आवाज में नया गीत तेरी खुद रिलीज हो गया है जो कि रिलीजिंग के बाद से ही दर्शकों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है l
यह भी पढ़े : भारत में लॉन्च हुई ट्विटर पेड सब्सक्रिप्शन सर्विस, ब्लू टिक के लिए देने होंगे इतने रुपए प्रतिमाह
माँ ज्वाल्पा म्यूजिक के बैनर तले सुनील थपलियाल का नया गीत तेरी खुद रिलीज़ हुआ है,इसे Moti Shah ने संगीत दिया है,प्रेम में वियोग और उसके बाद दर्द वही समझ सकता है जो प्रेम के इस मुश्किल दौर से गुजरा हो या गुजर रहा हो , लेकिन गीतकार सुनील थपलियाल ने इसी खुद पर एक गीत रचा है जिसे शानदार लिरिक्स को दर्शक खूब पसंद आ रहे हैं।
यह भी पढ़े : बसंती बिष्ट : पद्म श्री से सम्मानित उत्तराखंड की प्रथम जागर गायिका
छैला बाँद एल्बम से फेम में आए गायक सुनील थपलियाल ने उत्तराखंडी संगीत में कई सुपरहिट गीत दिए हैं,ठेठ पहाड़ी शब्दों से रचित इनके गीतों को दर्शक खूब पसंद करते हैं,डांसिंग गीतों को गाने के साथ ही सुनील ने धारी देवी भजन,कालीमठ की काली माँ,साणेश्वर जग्गी जैसे कई भक्ति गीत गाए हैं।
यह भी पढ़े : 1 मिलियन के पार पहुंचा धनराज का यह गीत, भूले नहीं भूल पा रहे लोग
तेरी खुद वीडियो में Rahul Bhatt, Ashish Anthwal और Ayushi Juyal मुख्य भूमिका में नजर आए कलाकारों के एक्सप्रेशन बेहतरीन लग रहे हैं इस जोड़ी को पहली बार इस वीडियो में देखा गया है, जिन्हें दर्शकों ने खूब प्यार दिया है l इस गीत में प्रेम का वियोग दिखाया गया है जो कि दिल के बेहद करीब से होकर गुजर रहा है l
बता दें वीडियो का Ashu Rocky Rana एवं संपादन का काम Mohit Kumar के द्वारा किया गया है. वीडियो का डायरेक्टर उत्तराखंड के जाने माने डायरेक्टर Ajay Bharti के द्वारा डायरेक्ट किया गया है वीडियो का फिल्मांकन औऱ निर्देशन बेहतरीन तरीके से किया गया है l
यहां ले गीत आंनद –