पॉपुलर गढ़वाली गीत Pink Plazzo से इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाने वाले Sunil Garwan एक बार फिर एक धमाकेदार गीत curly baal के साथ अपने फैंस को एंटरटेन करने के लिए तैयार हैं, जी हां उनका नया गीत Curly Baal रिलीज हो गया है, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं.
यह भी पढ़ें: युवा गायक सूर्यपाल श्रीवाण का नया गीत ‘बांको जोनपुर’ रिलीज, डांस मूव्स लूट रहें वाहवाही
उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध गायक सूर्यापाल श्रीवाण और गायिका अनिशा रांगड़ की आवाज मे नया गीत Curly Baal रिलीज हो गया है, जो रिलीज होेते ही धमाल मचा रहा है, PP Film Production से जारी हुए इस गीत के हिट होने का एक कारण जहां सूर्यपाल और अनिशा की आवाज रही, तो दूसरी वजह रही गीत मे मौजूद स्टारकास्ट, जी हां गीत मे Shristi Bhardwaj और Sunil Garwan की जोड़ी मुख्य किरदार में दिखे, जिसे लोगों का भरपूर प्यार मिल रहा.
यह भी पढ़ें: बिंदुली गीत में प्रशांत- शिवानी की जोड़ी ने जमाया रंग, हर कोई कर रहा वाहवाही
गीत मे सृष्टि ने खूब ग्लैमर का तड़का लगाया है, वहीं बात करे सुनिल की जिन्होंने pink plazzo गीत से आप सभी के दिलों को जीता है, उत्तराखंड के युवा कलाकार सुनिल वैंसे तो मॉडलिंग क्षेत्र मे भी खूब नाम कमा रहे हैं इसी के साथ सुनिल हिलीवुड इंडस्ट्री मे भी अपने अभिनय के जलवे बिखेर रहे हैं, उनके इस गीत की बात करें तो इसमें आपको देखना को मिलेगा की किस तरह सुनिल पूरे वीडियो मे सृष्टि की काातिल अदाओं और खासकर उनके Curly बालों पर फिदा हुए पड़े हैं, वीडियो मे दोनों ही कलाकारों की लव केमिस्ट्री काफी जोरदार है, जिसे देख हर दर्शक इस गीत पे फिदा हो रहा है, और यही वजह रही कि इस गीत ने रिलीजिंग के कुछ ही घंटों मे व्यूज का अच्छा आकड़ा पार कर लिया है.
यह भी पढ़ें: गीत ‘नौकरी का सुपिन्या’ खूब हो रहा वायरल, वास्विकता को दर्शाते शब्द
वहीं आपको बता दें कि इस पूरे गीत को Mandy Negi की कोरियोग्राफी मे तैयार किया गया है, गीत का फिल्मांकन एवं संपादन Sumit Benz Euro ने किया है, जिसे Darwan Singh Panwar और Ravi Panwar द्वारा प्रोड्यूस किया गया है.
यहां देखें पूरा वीडियो:
हिलीवुड न्यूज़ की ताजातरीन जानकारियों के लिए जुड़े रहिए साथ ही वीडियो रिव्यु एवं अन्य जानकारी यूट्यूब पर भी देखिए