कुछ गीत ऐसे होते हैं जो जुबान पर एक बार चढ़ जाए तो उतरने का नाम नहीं लेता ऐसा ही एक गीत जिस पर आज भी पूरा उत्तराखण्ड झूम उठता है सुन जा बात मेरी हाँ मेरी गैल्याणी। चार वर्ष से अधिक का समय गुजर चुका है लेकिन इस गीत की धूम बरकरार है।
कुछ गीत ऐसे होते हैं जिसका हमें पता भी नहीं होता इसे किसने गाया है कौन इसका संगीतकार है ,राजेंद्र नेगी भी वही नाम है जिसे कम ही संगीत-प्रेमियों ने सुना है,गुमनामी के सागर में डूबे इस गायक को हमने संगीतप्रेमियों के उनके गीत के प्रति लगाव को देखते हुए अपने पोर्टल के माध्यम से उजागर किया है,ऐसी कई प्रतिभाएं हैं जिन्हें शायद अब तक बेहतर मंच नहीं मिला हमारा जरूर प्रयास रहेगा ऐसी ही प्रतिभावान गीतकारों/गायकों को आप तक पहुँचाने का।
एल्बम सरी बाँद का ये गीत इतना लोकप्रिय हुआ कि डीजे और शादी विवाह की पसंद बन चुका है, राजेंद्र नेगी के लिए ये गीत काफी सुपरहिट साबित हुआ और अब तक यूट्यूब पर 2 मिलियन से अधिक व्यूज पा चुका है। गीत को संगीत ईशान डोभाल ने दिया है।हालाँकि इस गीत का कोई ऑफिसियल वीडियो और प्रोमशनल वीडियो नहीं आया है,लेकिन यूट्यूब के दौर में कैसे ये अछूता रह सकता है। यूट्यूब पर इस गीत के कई वीडियो उपलब्ध हैं।
गीत के बोल और संगीत श्रोताओं को बहुत पसंद आया लेकिन राजेंद्र नेगी का इस गीत के बाद कोई गीत सुनने को नहीं मिला जिससे संगीतप्रेमी भी हैरान हैं। और शायद ऐसे ही गीतों की रचना की दरकार है संगीतप्रेमियों को।
आप भी देखिए इन वीडियो को और आनंद लीजिए इस सदाबहार गीत का।
https://youtu.be/7Hx3g2SSkD4
https://youtu.be/m9QqpUjhylE
https://youtu.be/oC-F1psc5d8
HILLYWOOD NEWS
RAKESH DHIRWAN