सुमन ने उत्तीर्ण की पीसीएस जे परीक्षा, महाराष्ट्र न्यायिक सेवा में बनी ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एवं सिविल जज (जूनियर डिवीजन) राज्य के होनहार बेटियां आज किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं। खासतौर पर सुविधाविहीन राज्य के पर्वतीय इलाकों में भी प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है। आज हम आपको राज्य की एक और ऐसी ही होनहार बेटी से रूबरू कराने जा रहे हैं जो सिविल जज एवं ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट बन गई है।
Read this also : Rapper raj singh का नया पंजाबी रैप सॉन्ग रिलीज, दर्शकों से मिल रहा है प्यार
जी हां… हम बात कर रहे हैं मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के खुल्दोड़ी गांव की सुमन खेतवाल की, जिनका चयन महाराष्ट्र न्यायिक प्रणाली में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एवं सिविल जज (जूनियर डिवीजन) के पद पर हुआ है। उन्होंने यह उपलब्धि पीसीएस (जे) परीक्षा उत्तीर्ण कर हासिल की है। उनकी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से जहां उनके परिवार में हर्षोल्लास का माहौल है वहीं उनके घर पर बधाई देने वालों का तांता भी लगा हुआ है।
Read this also : खत्म हुआ इंतजार, CBSE ने जारी किया रिजल्ट, जानिए किसने मारी बाजी
प्राप्त जानकारी के अनुसार मूल रूप से राज्य के बागेश्वर जिले के दूरस्थ खुल्दोड़ी गांव निवासी सुमन खेतवाल महाराष्ट्र न्यायिक प्रणाली में ज्यूडिशियल मजिस्ट्रेट एवं सिविल जज (जूनियर डिवीजन) बन गई है। अपनी इस अभूतपूर्व उपलब्धि से समूचे उत्तराखण्ड को गौरवान्वित करने वाली सुमन, बीते रोज जब वह इस अभूतपूर्व उपलब्धि को हासिल कर पहली बार अपने घर पहुंची तो ग्रामीणों ने ढोल-नगाड़ों के साथ सुमन का स्वागत किया।
उत्तराखंड फिल्म एवं संगीत जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें।