उत्तराखंड में राजुला मालूशाही की प्रेम गाथा सदियों से अमर है,गीत संगीत लोकगाथाओं में जब भी प्रेम की बात होती है तो राजुला और मालूशाही की प्रेम कहानी का जिक्र जरूर आता है,रूप की अगर बात करें तो राजुला की बात की जाती है वहीं अगर बिगरैले बैख की बात जब आती है तो राजा मालूशाही का उदाहरण दिया जाता है,पहाड़ के लोकसंगीत में ये कहानी अक्सर देखने और सुनने को मिल ही जाती है ,ऐसा ही एक खूबसूरत वीडियो ‘राजुली ‘ रिलीज़ हुआ है जो अमर प्रेम कहानी की याद दिला रहा है।
पढ़ें यह खबर : बालकृष्ण और मोहन का डबल धमाल,हाई ऋषिकेश गीत हुआ वायरल।
Mannmalang Uttarakhand Films के बैनर तले गढ़वाली म्यूजिक वीडियो ‘राजुली ‘ रिलीज़ हुआ है,गीत को दर्शन फर्स्वाण ने आवाज दी है और इसे लिखा Lb Shivam ने है ,गीत को सुशांत मोहन ने संगीत दिया है,ये पूरा गीत ‘राजुली’ के सौंदर्य पर समर्पित है और Lb Shivam Bhatt की जबरदस्त लेखनी और दर्शन फर्स्वाण की मखमली आवाज ने उत्तराखंड संगीत को एक बेहतरीन गीत दिया है।
पढ़ें यह खबर : होली के रंगों के साथ, संगीत की दुनिया में एक नया और आकर्षक गाना “गुलाल”
शानदार शब्दों और उत्कृष्ट गायन के बाद इसका वीडियो भी उतना ही लाजवाब बनाया गया है,आकाश नेगी बंटी और नीरू बोरा की जोड़ी आज के राजुला मालूशाही लगे,इससे पहले भी कई बार आकाश इस लुक में नजर आ चुके हैं और हर बार स्क्रीन पर अपने दमदार अभिनय से दर्शकों को मोहित कर देते हैं बिगरैले बैख ने तगड़े डांस स्टेप्स किए हैं वहीं नीरू बोरा ने कुमाउनी ब्यूटी की झलक स्क्रीन पर दिखलाई,राजुला मालूशाही की प्रेम कहानी तो सबने सुनी लेकिन अगर इस वीडियो को देखें तो प्रतीत होता है कि एकतरफ मालूशाही का बिगरैला रूप और राजुला का प्राकर्तिक सौंदर्य कुछ ऐसा ही दिखता होगा।
पढ़ें यह खबर: हवाई तवाई के बाद जगतम्बा के नाम एक और हिट,बौ बासरया कर रहा ट्रेंड।
गीत संगीत और अभिनय के बाद परदे के पीछे रहने वाले कलाकारों ने बेहतरीन सेटअप तैयार किया है गोविन्द नेगी का शानदार फिल्मांकन/संपादन और सोहन चौहान का निर्देशन उत्तराखंड के संगीत जगत को यादगार प्रोजेक्ट दे रहा है,तो अब राजुली भी इस लिस्ट में शामिल हो गया,कई बार ऐसा देखने को मिलता है कि किसी गीत का ऑडियो अच्छा बन जाता है पर वीडियो से मात खा देता है लेकिन इस वीडियो में ऑडियो\वीडियो का बेहतरीन तालमेल बिठाया गया और दर्शक कमेंट बॉक्स में इसकी सराहना भी कर रहे हैं।
पढ़ें यह खबर : इन्दर आर्य और तरुण की जुगलबंदी में ‘Thageli ‘पहाड़ का फोक और मॉडर्न फ्यूजन।
Lb Shivam Bhatt ऐसे ही गीत लिखते रहें और दर्शन फर्स्वाण उन गीतों पर मिठास घोलते रहें तो ये जोड़ी आने वाले दिनों में और भी कई हिट गीत देगी,एक तरफ लेखनी का भंडार है तो दूसरी तरफ लोकसंगीत की वो आवाज जिसे श्रोता बार-बार सुनना पसंद करेंगे।
हमारी समीक्षा फ़िलहाल के लिए इतनी ही आप भी वीडियो देखकर अपने भाव रखें।
उत्तराखंड संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से देखने के लिए हिली न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब जरूर करें।