इन दो सितारों के बीच कल जोरदार टक्कर,आप पा सकते हैं गिफ्ट्स।पढ़ें रिपोर्ट

0

उत्तराखंड संगीत जगत के दो बड़े नाम कल के दिन अपना नया गीत लॉन्च करने जा रहे हैं,जिससे माहौल में थोड़ी गरमी होने तो लाजमी है,दोनों के ही टायटल भी एक दूसरे से मिलते जुलते हैं,एक तरफ हेमा नेगी करासी मोहना गैल्या रिलीज़ करने जा रही हैं तो वहीँ रोहित चौहान भी मोहनी गीत कल ही रिलीज़ करेंगे। 

strong-collision-between-these-two-stars-tomorrow-you-can-find-gifts-read-report

 

यह भी पढ़ें: जौनसारी तांदी वीडियो गीत सोंगिया हुआ रिलीज़, मोहन बिष्ट व पूनम सती के सुरों से सजा है गीत।

हर क्षेत्र प्रतिस्पर्धा का क्षेत्र होता है लेकिन संगीत इससे अलग है,यहाँ जो दर्शकों को भा गया वो सर आँखों पर चढ़ जाता है, हर बार दर्शकों की उम्मीदें अपने पसंदीदा कलाकारों से जुडी रहती हैं और उम्मीद के मुताबिक काम नजर ना आए तो दर्शक कमेंट बॉक्स में कोसते भी जरूर हैं,कल का दिन थोड़ा खास होने जा रहा है क्योंकि उत्तराखंड संगीत जगत के दो बड़े सितारे एक ही दिन अपना नया गीत लॉन्च करने जा रहे हैं,कुल मिलाकर ये एक हेल्थी कम्पीटिशन होगा जिसमें जीत उसी की होगी जो दर्शकों की पसंद बनेगा।

यह भी पढ़ें: हेमा नेगी करासी लेकर आ रही हैं नया गीत,टीजर हुआ लॉन्च।

कलाकार भी अपने दर्शकों को रिझाने के लिए कई तरह के नए प्रयास करते हैं,रोहित चौहान ने इसकी शुरुआत बरेली कु झुमका गीत से की थी जिसमें गीत रिलीज़ होते ही शीर्ष 10 कमेंट करने वालों को रोहित चौहान की तरफ से पहाड़ी ज्वेलरी भेंट स्वरुप दी जाती हैं,और इस बार भी रोहित चौहान इस तरीके को अपनाने जा रहे हैं जिससे अधिक से अधिक दर्शक गीत को देख पाएं,इसी कड़ी में अब हेमा नेगी करासी भी कहाँ पीछे रहने वाली थी उन्होंने भी अपने प्रसंशकों को अपने प्रोडक्शन हॉउस की टी-शर्ट उपहार में देने का वादा कर लिया।

यह भी पढ़ें: अमित सागर ने गाई गणेश विरान की गढ़वाली गजल,पहाड़ी राग को खूब पसंद कर रहे दर्शक।

अब आप भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेना चाहते हैं तो कल सुबह पहुँच ठीक 11 बजे पहुँच जाइए रोहित चौहान के चैनल पर और कीजिए सबसे पहले कमेंट क्या पता आपका नंबर भी टॉप 10 में आ जाए,ठीक इसी तरह शाम 4 बजे हेमा नेगी करासी के चैनल पर भी टॉप 10 कमेंट करने वाले दर्शकों को उपहार मिलेंगे।हेमा नेगी ने इसमें एक और चीज भी जोड़ी है जो दर्शक इंस्टा रील के शौक़ीन हैं चुनिंदा 10 रील्स बनाने वालों को हेमा नेगी करासी उपहार देंगी।

यह भी पढ़ें: समाज को प्रेरित करते हैं गीताराम के गीत,हे बौजी में दिखी संजू,शालिनी की जबरदस्त एक्टिंग।

रोहित चौहान ने मोहनी गीत का टीज़र यूट्यूब की बजाए सोशल मीडिया पर ही शेयर किया है,और कल अपने जन्मदिन के अवसर पर इस वीडियो गीत को लॉन्च करेंगे। कौन इस बाजी को जीतता है ये तो कल वीडियो रिलीज़ होने के बाद ही पता लग पाएगा लेकिन आपका मनोरंजन होगा इसके पूरे आसार हैं,क्योंकि दोनों ही कलाकार अपने मुकाम पर हैं और दोनों का ही फैन बेस बहुत मजबूत है,इनके सभी गीत यूट्यूब पर धमाल मचाते हैं।

यह भी पढ़ें: उत्तराखंड के पारम्परिक विवाह गीतों को पांडवाज ने दिया नया स्वरुप,वरना भूल जाते पहाड़ के लोग।

हिलीवुड न्यूज़ की तरफ से रोहित चौहान को जन्म दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं।

उत्तरखंड गीत संगीत एवं फिल्म जगत की सभी ख़बरों को विस्तार से जानने ले लिए हिलीवुड न्यूज़ को यूट्यूब पर सब्सक्राइब करें। 

 

Exit mobile version